मर्सिडीज नहीं बैलगाड़ी पर निकला दूल्हा! गांव में बजने लगे ढोल-नगाड़े, इस अनोखी शादी की हर जगह हो रही चर्चा

Agency:Local18

Last Updated:

Unique Wedding: गोलाघाट के तामुलीपथार गांव में अनूज शैकीया ने नयनमणि कुवंर से शादी के लिए बैलगाड़ी चुनी. फूलों से सजी बैलगाड़ी और ढोल-नगाड़ों के साथ बारात निकली, जिसने सबका ध्यान खींचा.

मर्सिडीज नहीं बैलगाड़ी पर निकला दूल्हा!इस अनोखी शादी की हर जगह हो रही चर्चा

हाइलाइट्स

  • दूल्हे ने बैलगाड़ी में बारात निकाली.
  • गोलाघाट में अनोखी शादी की चर्चा.
  • फूलों से सजी बैलगाड़ी और ढोल-नगाड़े.

गोलाघाट: शादी-ब्याह में दूल्हा घोड़ी पर आए या चमचमाती लग्जरी गाड़ी में, ये तो आम बात हो गई है, लेकिन जनाब, असम की इस शादी में कुछ ऐसा हुआ कि लोग देखते ही रह गए. जब दूल्हे राजा ने फर्राटेदार कार छोड़कर बैलगाड़ी का स्टेयरिंग (मतलब लगाम!) थाम लिया, तो पूरे गांव में वाह-वाह मच गई.

दरअसल, असम के गोलाघाट के तामुलीपथार गांव में अनूज शैकीया ने अपनी दुल्हन नयनमणि कुवंर को लाने के लिए कोई मर्सिडीज या फॉर्च्यूनर नहीं मंगवाई, बल्कि बैलगाड़ी सजवाई. हां जी, वो ही बैलगाड़ी, जिसे अब शायद सिर्फ किस्सों में ही सुना जाता है. फूलों से सजी बैलगाड़ी, आगे-पीछे ढोल-नगाड़ों की धुन और बारात में बिहू नाचते हुए लोग… यह नजारा ऐसा था कि जिसने भी देखा, वो बस देखता ही रह गया.

क्यों दूल्हा बैलगाड़ी में दुल्हन को लाने गया
गोलाघाट में इस अनोखी शादी ने पूरे जिले में चर्चा बटोरी है. दूल्हा दुल्हन को लाने के लिए लग्जरी गाड़ी की बजाय बैलगाड़ी में गया. ग्रामीण जीवन की परंपरा को जीवित रखते हुए दूल्हा बैलगाड़ी में दुल्हन को लाने गया. गोलाघाट के तामुलीपथार में शुक्रवार को अनूज शैकीया ने बैलगाड़ी में दुल्हन को लाने का फैसला किया. बैलगाड़ी के आगे-पीछे ढोल-नगाड़ों के साथ बिहू नाचते हुए बारातियों का दल चल रहा था.

थम गईं सांसें, धड़कने लगे दिल! जल्लीकट्टू में इस ‘बाहुबली’ ने दिखाया ऐसा दम कि हिल गया मैदान!

बता दें कि लंबे समय के प्रेम के बाद तामुलीपथार के अनूज शैकीया ने अपने ही गांव की नयनमणि कुवंर से शादी की. दूल्हे के बैलगाड़ी में आने पर दुल्हन ने भावुक हो गई. पुरानी परंपराओं को नई पीढ़ी को दिखाने के उद्देश्य से दूल्हा और उसकी मां ने लग्जरी गाड़ी की बजाय बैलगाड़ी में दुल्हन को लाने का फैसला किया. फूलों से सजी बैलगाड़ी में बारातियों ने बिहू नाचते हुए खुशी मनाई. गोलाघाट जिले में अब इस शादी की खूब चर्चा हो रही है.

homeajab-gajab

मर्सिडीज नहीं बैलगाड़ी पर निकला दूल्हा!इस अनोखी शादी की हर जगह हो रही चर्चा

Leave a Comment