फसल बचाने के लिए किसान का अनोखा प्लान! खेत में लगाए मॉडल्स के पोस्टर, जुगाड़ ने किया सबको हैरान

Agency:Local18

Last Updated:

Unique Crop Protection: मैसूर जिले के नंजनगुड तालुका के कक्कारहट्टी गांव के किसान सोमेश ने अपनी जमीन की नजर से बचाने के लिए पारंपरिक पुतलों की जगह मॉडल्स की तस्वीरें लगाई हैं.

फसल बचाने के लिए किसान का अनोखा प्लान! खेत में लगाए मॉडल्स के पोस्टर

फसल बचाने के लिए मॉडल्स की तस्वीरें लगाईं

हाइलाइट्स

  • किसान ने फसल बचाने के लिए मॉडल्स की तस्वीरें लगाईं.
  • सोमेश ने केले की फसल को बुरी नजर से बचाने का अनोखा तरीका अपनाया.
  • किसान के इस जुगाड़ ने सबको हैरान कर दिया.

मैसूर: अब तक आपने खेतों की सुरक्षा के लिए कांटों की बाड़, डरावने पुतले या कुत्तों की रखवाली तो सुनी होगी, लेकिन कर्नाटक के एक किसान ने तो कमाल ही कर दिया. मैसूर जिले के एक किसान सोमेश ने अपनी फसल को बचाने के लिए ऐसा अनोखा तरीका अपनाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

जानिए पूरा मामला?
दरअसल, मैसूर जिले के नंजनगुड तालुका के कक्कारहट्टी गांव के किसान सोमेश ने अपनी जमीन की नजर से बचाने के लिए पारंपरिक पुतलों की जगह मॉडल्स की तस्वीरें लगाई हैं. नंजनगुड से मडाहल्ली और तगडूर गांव जाने वाले रास्ते के बीच में उन्होंने अपने चार एकड़ में केले की फसल उगाई है.

कई मॉडल्स की तस्वीरें लगाई
बता दें कि बारिश, धूप, ठंड की परवाह किए बिना खेत में मेहनत कर अच्छी फसल उगाई और जंगली जानवरों और चोरों से उसे बचाया है. उनके चार एकड़ के खेत में केले की फसल बहुत अच्छी तरह से उगी है. इतना कि नंजनगुड से मडाहल्ली और तगडूर गांव जाने वाले रास्ते पर चलने वाले लोग एक बार इस केले के बागान को देखकर वाह कह उठते हैं. इसलिए किसान ने अपनी जमीन को किसी की बुरी नजर से बचाने के लिए एक सुपर आइडिया निकाला है.

उन्होंने अपने खेत के चारों ओर लगभग 10 जगहों पर मशहूर एंकर कन्नड़ अनुष्री और कई अन्य मॉडल्स की तस्वीरें लगाई हैं, जिससे लोग खेत की फसल को देखे बिना ही उन तस्वीरों को देखते रहते हैं. इससे बुरी नजर फसल या बागान पर नहीं पड़ती, ऐसा किसान का मानना है.

आम की फसल पर मौसम की मार! जिस पेड़ से मिलते थे 300 किलो आम, अब सिर्फ 10 किलो, किसान बेहाल!

कक्कारहट्टी गांव के किसान सोमेश के इस आइडिया को देखकर लोग फिदा हो गए हैं और उनके खेत में लगाई गई तस्वीरें हर जगह वायरल हो रही हैं.

homeajab-gajab

फसल बचाने के लिए किसान का अनोखा प्लान! खेत में लगाए मॉडल्स के पोस्टर

Leave a Comment