Last Updated:
Master Athletics Open Championships: सागर सेंट्रल जेल के प्रहरी अरविंद सिंह ने थाईलैंड में आयोजित मास्टर एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप में 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है.

अरविंद सिंह
हाइलाइट्स
- अरविंद सिंह ने थाईलैंड में जीते 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल.
- अरविंद सिंह ने 25 देशों के बीच मास्टर एथलेटिक्स में मेडल जीते.
- जेल अधीक्षक और स्टाफ ने अरविंद सिंह का सम्मान किया.
सागर. सागर सेंट्रल जेल में कैदियों को प्रशिक्षण देने वाले प्रहरी ने कमाल कर दिया है. उन्होंने थाईलैंड में आयोजित मास्टर एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप में दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीत का इतिहास रच दिया है. जेल प्रहरी अरविंद सिंह ने यह मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है, बता दें कि थाइलैंड में आयोजित ओपन चैंपियनशिप में 25 देश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, मेडल जीतने के बाद जब अरविंद वापस लौटे तो जेल अधीक्षक और पूरे स्टाफ ने उन पर गर्व महसूस करते हुए सम्मान किया है,
अरविंद सिंह ने देश का नाम रोशन किया
बता दें कि अरविंद सिंह को पिछले कई सालों से रेसिंग का शौक लगा हुआ है, और इसका जुनून उनके सिर पर ऐसा सवार है कि इसके लिए वह अपनी सैलरी और पेंशन का लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं, हाल ही में थाईलैंड की प्रतियोगिता में शामिल होने पर उन्हें एक लाख से अधिक का खर्च आया है. लेकिन अपने शौक को पूरा करने बे जरा भी पीछे नहीं हटते हैं, अरविंद सिंह इसके पास पहले फौज में भी रहे हैं रिटायरमेंट के बाद जेल विभाग में आ गए थे.
21 दिन में 150 किलोमीटर की दौड़ लगाई थी
42 साल के अरविंद सिंह अब तक 18 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं, इसके अलावा कई सिल्वर और कई रजत मेडल भी उनके रिकॉर्ड में है वह बताते हैं कि सबसे पहले साल 2006 में उन्होंने सागर से लेकर भोपाल तक 185 किलोमीटर की दौड़ लगाई थी, 21 दिन में यह टारगेट पूरा किया था, इसके बाद अलग-अलग राज्यों में और विदेश में भी अपनी परफॉर्मेंस दिखा चुके हैं.
जेल अधीक्षक बोले हमारे के लिए सम्मान की बात
सागर सेंट्रल जेल के अधीक्षक मानेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि जेल के प्रशिक्षण केंद्र में अरविंद सिंह ठाकुर पदस्थ हैं कुछ दिन पहले इन्होंने नेशनल एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप में दो मेडल जीते थे, इसके बाद उनका चयन इंटरनेशनल मास्टर एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप में हुआ था, अब थाईलैंड में इस प्रतियोगिता में उन्होंने रिले (4*400) और मिक्स रिले में दो गोल्ड मेडल जीते हैं, इसके अलावा 800 मीटर दौड़ और 1500 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल मिले हैं, यह जेल विभाग के लिए गौरव की बात है हम सबके लिए सम्मान की बात है कि हमारी कर्मचारियों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर पूरे देश का नाम रोशन किया.
Sagar,Madhya Pradesh
February 27, 2025, 13:01 IST
जुनून कभी रुकता नहीं! भारत के जेल प्रहरी का थाईलैंड में बजा डंका