जापान: कैफे में काम करने वाली लड़की के घर घुसा शख्स, अंडरवियर चोरी के आरोप में गिरफ्तार

Last Updated:

टोक्यो के रहने वाले एक 34 साल के आदमी को पुलिस ने अजीबोगरीब हरकत करते हुए गिरफ्तार किया है. शख्स एक कैफे में काम करने वाली लड़की के घर घुसा और वहां से वो उसकी अंडरवियर चुरा रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया…और पढ़ें

शख्स ने कैफे में देखी अनजान लड़की, घर खोज चुपके से घुसा अंदर, चुराई पर्सनल चीज

शख्स लड़की के घर में चुपके से घुसा और उसका पर्सनल सामान चुरा लिया. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

हाइलाइट्स

  • 34 वर्षीय शख्स टोक्यो में लड़की के घर घुसा और अंडरवियर चुराने की कोशिश की.
  • लड़की के घर में 10 बार घुसने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
  • शख्स के पास लड़की के घर की डुप्लिकेट चाबी और अन्य घरों की नकली चाबियां मिलीं.

दुनिया में लोगों की अलग-अलग प्रकार की सनक होती है. कुछ लोग इस सनक में ऐसा कुछ कर जाते हैं कि उनकी मुश्किलें बढ़ जाती हैं. जापान के एक आदमी ने भी ऐसा ही किया. इस शख्स को एक कैफे में लड़की काम करती हुई दिखी. उसे वो इतनी पसंद आ गई कि उसने उसका एड्रेस खोजा और चुपके से उसके घर में घुस गया. वो उसका प्राइवेट सामान चुरा रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया. जब आपको पता चलेगा कि वो क्या चुराने गया था, तो सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.

जापानी न्यूज वेबसाइट ‘द मैनिची’ के अनुसार टोक्यो के रहने वाले एक 34 साल के आदमी को पुलिस ने अजीबोगरीब हरकत करते हुए गिरफ्तार किया है. शख्स एक कैफे में काम करने वाली लड़की के घर घुसा और वहां से वो उसकी अंडरवियर चुरा रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जब पुलिस ने उससे जानने की कोशिश की कि वो ऐसा क्यों कर रहा था, तो उसने कहा कि वो सिर्फ ये देखना चाहता था कि लड़की किस तरह के अंडरगार्मेंट पहनती है.

man enter girl house secretly steal undergarment

पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

लड़की के घर में चोरी-छुपे घुसा था शख्स
तोत्सुका पुलिस स्टेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रयोटा मियाहारा एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला शख्स है जो टोक्यो के अडाची वॉर्ड में रहता है. शख्स को 19 फरवरी को एक अरेस्ट वॉरेंट दिया गया था. 31 दिसंबर 2024 को शख्स उस लड़की के घर में घुसा था जो शिंजुकू वॉर्ड में स्थित है. वहां घुसकर उसने लड़की के कपड़ों और अन्य सामानों की जांच की, क्योंकि वो उसके अंडरगार्मेंट चुराना चाहता था. इस घटना के बाद उसने अपने खिलाफ लगे आरोपों को कुछ हद तक खारिज किया. उसने कहा कि वो चुराना नहीं चाहता था, बल्कि वो सिर्फ ये जानना चाहता था कि लड़की किस प्रकार के अंडरगार्मेंट पहनती है.

लड़की के घर में घुसकर देखी थी टीवी
पुलिस का मानना है कि शख्स कम से कम 10 बार उस लड़की के घर चोरी-छुपे घुसा था. उसने खुद इस बात को माना कि लड़की का घर बहुत साफ-सुथरा और रोशनी से भरा था, इस वजह से उसे वहां जाने में अच्छा लग रहा था. 31 दिसंबर को वो जब 2 घंटे के लिए लड़की के घर में था, तो उसने वहां पर टीवी में एक म्यूजिक प्रोग्राम देखा. शख्स के पास उस लड़की के घर की डुप्लिकेट चाबी भी मिली है. उसके पास कुछ और घरों की भी नकली चाबी मिली, जिसका इस्तेमाल कर वो दूसरी औरतों के घरों में भी चोरी-छुपे घुसता रहा होगा. पिछले साल उसे जनवरी में एक कैफे के ऑफिस में घुसते हुए गिरफ्तार किया गया था.

homeajab-gajab

शख्स ने कैफे में देखी अनजान लड़की, घर खोज चुपके से घुसा अंदर, चुराई पर्सनल चीज

Leave a Comment