चीन के हुबेई प्रांत में पपी माउंटेन की अनोखी तस्वीर वायरल.

Last Updated:

चीन के गुओक्विंगशान ने हुबेई प्रांत के यीचैंग में यांग्त्जी नदी किनारे कुत्ते के आकार के पहाड़ की तस्वीर शेयर की, जो तेजी से वायरल हो गई. इस चकित करने वाली तस्वीर को खास तौर से डॉग लवर्स ने खास तौर से पसंद किया…और पढ़ें

नदी किनारे पहाड़ की ऐसी ली तस्वीर, आकार पर लोगों को नहीं हो रहा यकीन!

तस्वीर देख कर यकीन नहीं होती है कि आकृति कुत्ते से इतनी मिलती है. (तस्वीर: Instagram)

अगर आप कुदरती नजारों के दीवाने हैं तो आपको यह जरूर जानना चाहिए. वैसे तो दुनिया में बहुत ही भूआकृतियां हैं जो अनूठे नजारे बना कर चौंका देती हैं. पर कई बार  कुछ नजारों को देख कर यकीन नहीं होती है कि यह वाकई कोई कुदरती संरचना है या फिर इंसानों ने ही इसे आकार दिया है. ऐसा ही कुछ हुआ जब चीन के शख्स ने नदी किनारे एक पहाड़ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसके अनोखे कुत्ते के आकार की वजह से तेजी से वायरल हो गई.

कैसा दिखता है ये नजारा
शंघाई के रहने वाले गुओक्विंगशान ने चीनी सोशल मीडिया मंच जिआओहोंग्शू जिसे रेडनोट के नाम से भी जाना जाता है, पर यह तस्वीर  शेयर की. उन्होंने हुबेई प्रांत के यीचैंग से वैलेंटाइन डे के मौके पर जो तस्वीर खींची थी. उनकी तस्वीर देख लोगों को होश यूं उड़े उसमें पहाड़ देख ऐसा लग रहा था कि जैसे कि कोई कुत्ता यांग्त्जी नदी के किनारे बैठा है.

तेजी से वायरल
डिजाइनर गुओ की भी हैरानी की ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने देखा कि उनकी पोस्ट को 10 दिन के अंदर ही एक लाख 20 हजार से अधिक लाइक मिले. उन्होंने भी माना कि तस्वीर वाकई जादुई और बहुत ही सुंदर है. उसे देखकर एक मासूम से कुत्ते की याद आती है. उसे खोजने के बाद उनकी खुशी की ठिकाना नहीं रहा था.

Natural Scenery, कुदरती नजारे, Unique Landscapes, अनूठे नजारे, Viral Photo, वायरल तस्वीर, Dog-shaped Mountain, कुत्ते के आकार का पहाड़, weird news, bizarre news, shocking news, world, अजब गजब, अजीबोगरीब खबर, जरा हटके,

तस्वीर को खास तौर से डॉग लवर्स ने पसंद किया है. (तस्वीर: Instagram)

डॉग लवर्स की पसंद
तब से अब तक वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. खास बात ये है कि यह तस्वीर डॉग लवर्स को ज्यादा पसंद आ रही है. यह भी पहाड़ पपी माउंटेन के नाम से मशहूर है. गुओ ने भी अपनी पोस्ट में जोड़ा कि आकृति ऐसी है जैसे लग है कि पपी पानी पी रहा है या किसी मछली की तलाश में है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: बारात में दूल्हे की पिटाई के बाद हुई सुलह, लेकिन इसमें भी था एक बड़ा झोल!

खुद चीन में इस तस्वीर को देख कर यहां आकर इस पपी माउंटेन को देखा है. एक यूजर ने यह तक लिखा कि अब जब भी संभव होता है तो वह हमेशा ही अपने कुत्ते के साथ ही इस पहाड़ की यात्रा करती हैं. पपी माउंटेन और उनके कुत्ते में काफी समानता है. इंस्टाग्राम पर भी लोगों ने नजारे को अपनी अपनी तरह से बताया है. किसी को यह बहुत कूल लगा तो किसी को यह नजारा किसी फिल्म के कुत्ते जैसा लगा है. यीचांग की आबादी 39 लाख से अधिक है. शहर अपे 3 गॉर्जेस और गेझोउबा डैम के लिए मशहूर है.

homeajab-gajab

नदी किनारे पहाड़ की ऐसी ली तस्वीर, आकार पर लोगों को नहीं हो रहा यकीन!

Leave a Comment