भैंस के बछड़े से लिपटा सांप, चारों तरफ से लपेटा, फिर हुआ ऐसा! – News18 हिंदी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हैरानी होगी. इस वीडियो में भैंस के बछड़े को सांप ने लपेट रखा है. बछड़ा सांप की चंगुल में फंसकर डर सा जाता है. वो इधर से उधर कूदने लगता है. कूदने की वजह से सांप की पकड़ कमजोर हो जाती है और नीचे गिर जाता है. डर से बछड़ा कूदने लगता है. लेकिन सांप भी मरते-मरते बचा. ऐसा लगा कि बछड़ा उसे कुचल देगा. हालांकि, सांप विषैला नहीं था, वरना नजारा कुछ और भी हो सकता था.

Leave a Comment