Last Updated:
सड़क पर जाते हुए गाड़ी के ड्राइवर को एक अंधी सुरंग दिखाई दे गई. उसने जब गाड़ी को सुरंग के अंदर घुसा दिया, तो अंदर का नज़ारा काफी अलग था. लग ऐसा रहा था, मानो वो किसी पाताल लोक को पार करते हुए जा रहा है.

सुरंग में घुसी गाड़ी, पहुंची पाताल लोक में. (Credit- Instagram/usha.vardhan.96)
जब भी हम कहीं घूमने-फिरने के लिए जाते है, तो हमें कुछ जाने तो कुछ अनजाने रास्ते मिलते हैं. ऐसे में अगर हम किसी अजनबी रास्ते पर आगे बढ़ते हैं, तो डर लगना स्वाभाविक है. हालांकि इनमें भी थोड़ी दूर चलकर ही आपकी हिम्मत जवाब देने लगती है. सोशल मीडिया पर ऐसे ही खतरनाक रास्ते का वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको खौफ में डाल देगा.
सड़क पर जाते हुए गाड़ी के ड्राइवर को एक अंधी सुरंग दिखाई दे गई. उसने जब गाड़ी को सुरंग के अंदर घुसा दिया, तो अंदर का नज़ारा काफी अलग था. लग ऐसा रहा था, मानो वो किसी पाताल लोक को पार करते हुए जा रहा है. जिसने भी वीडियो देखा, वो डर गया कि आखिर इसमें कोई जाए तो कैसे जाए क्योंकि हादसे हर कदम पर इंतज़ार कर रहे हैं.
‘पाताल लोक’ में जाने लगी गाड़ी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाड़ी किसी रास्ते पर जा रही है. इसी बीच में उसे एक गुफा जैसा स्ट्रक्चर दिख रहा है. शख्स गाड़ी को लेकर अंदर घुस गया. अंधेरी टनल में घुसते ही ऐसा लगने लगता है मानो किसी अंधे कुएं में गाड़ी चल रही है और यहां पर तो रोड साइन भी देखकर समझ पाना मुश्किल हो रहा है. अगर यहां पर थोड़ी बहुत लाइट न जले, तो अंदर घुसने वाला बाहर निकल ही नहीं सकता है. लोगों की सांस तब तक अटकी रहती है, जब तक कि ड्राइवर रास्ते के अगले ओर नहीं निकल जाता है.