Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर सिद्धार्थ खन्ना ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जो कनाडा का है. इस वीडियो में वो बता रहे हैं कि कनाडा में -14 डिग्री सेल्सियस तापमान है. इस ठंड में खाने को गर्म रखने का उनकी मां ने गजब जु…और पढ़ें

शख्स ने ठंड में खाना गर्म रखने का गजब जुगाड़ दिखाया. (फोटो: Instagram/waddupcanada)
हाइलाइट्स
- सिद्धार्थ खन्ना ने कनाडा में ठंड में पराठे गर्म रखने का जुगाड़ दिखाया
- सिद्धार्थ की मां ने पराठे थर्मस में रखकर गर्म रखा
- वीडियो को 39 लाख व्यूज और कई प्रतिक्रियाएं मिलीं
ठंड के दिनों में खाना भी ठंडा हो जाता है. अगर आप घर पर हैं तो उसे गर्म करना आसान है, ऑफिस-स्कूल में भी कई जगहों पर माइक्रोवेव की सुविधा होती है, लेकिन अगर आप कहीं यात्रा कर रहे हों, तब तो ठंडा खाना ही खाना पड़ता है. हालांकि, भारतीय मांओं के पास इसका भी जुगाड़ होता है. हाल ही में एक भारतीय शख्स अपनी मां के साथ कनाडा में था जहां का तापमान -14 डिग्री सेल्सियस था. खाना जल्द ही ठंडा हो जाता है. पर इस वीडियो में शख्स की मां ने पराठे (Parathe in thermos flask) गर्म रखने का ऐसा तरीका खोजा, जिसके बारे में जानकर लोग इंप्रेस हो जा रहे हैं और महिला की तारीफ कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम यूजर सिद्धार्थ खन्ना ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जो कनाडा का है. इस वीडियो में वो बता रहे हैं कि कनाडा में -14 डिग्री सेल्सियस तापमान है. वीडियो में उनके साथ जो महिला है, वो कहती हैं, कनाडा की ठंड में कैसे गर्मा गर्म खाना लेकर घूमा जाए? उसके बाद सिद्धार्थ अपनी मां के द्वारा किया गया जुगाड़ सबको दिखाते हैं.