Last Updated:
Can you spot 8 Animals: तस्वीर में आपको देखने में सिर्फ पेड़ ही पेड़ दिखाई देते हैं लेकिन आपको इसमें से कुल 8 जानवरों को ढूंढ निकालना है. इस काम के लिए आपको कुल 11 सेकंड का वक्त दिया जा रहा है.

तस्वीर में पेड़ दिख रहे हैं, ढूंढने हैं जानवर.
एक समय था, जब लोग अपना समय बिताने के लिए तरह-तरह की किताबें पढ़ते थे या कुछ दिमागी कसरत करते थे. इसके लिए प्राचीन समय से ही पहेलियों का इस्तेमाल होता रहा है. राजा-रजवाड़े तक कुछ ऐसे दिमागी खेल खेलते थे, जिसमें वो घंटों तक उलझे रहें. अब समय बदल चुका है और इनकी जगह आंखों को भ्रमित करने वाले ऑप्टिकल एल्यूज़ंस ने ले ली. सोशल मीडिया पर ऐसी पहेलियां खूब मिल जाती हैं.
मनोवैज्ञानिकों ने भी माना है कि जो लोग तरह-तरह की पहेलियां सॉल्व करने में अपना दिमाग लगाते हैं, उनका मस्तिष्क ज्यादा दिनों तक अच्छी स्थिति में रहता है. वैसे भी अगर वक्त ही बिताना है तो क्यों ना थोड़ा क्रिएटिव तरीके से बिताया जाए. आज हम आपकी इसी में मदद करने करने के लिए एक तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको कुछ जानवर ढूंढ निकालने हैं.
आपको ढूंढ निकालने हैं 8 जानवर
आप एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को देख सकते हैं, जिसमें कुछ ऐसा स्केच बनाया गया है कि देखने वाले सिर्फ पेड़ ही पेड़ देख पा रहे हैं. हालांकि आपको करना ये है कि इसमें से कुल 8 जानवरों को ढूंढ निकालना है. इस काम के लिए आपको कुल 11 सेकंड का वक्त दिया जा रहा है. तस्वीर को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि शायद आप इतनी देर में इस चैलेंज को पूरा नहीं कर पाएंगे.

तस्वीर में पेड़ दिख रहे हैं, ढूंढने हैं जानवर.
यहां देख सकते हैं जवाब
वैसे तो हमें उम्मीद है कि आप जब इसे ध्यान से देखेंगे, तो इसमें छिपे जानवरों को पहचान लेंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ है तो आपके लिए क्लू ये है कि ज़रा बाईं तरफ देखिए, तीन जानवर आपको दिख जाएंगे.

आप यहां देख सकते हैं जवाब.
अगर अब भी आप इन्हें देख नहीं पा रहे हैं, तो हम आपके लिए जवाब वाली तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं.
March 05, 2025, 14:26 IST
तस्वीर में ढूंढ निकालने हैं 8 जानवर, सिर्फ जीनियस कर पाएंगे ये कारनामा