छोटी बहन की शादी में बड़ी बहन का न जाना: सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट.

Last Updated:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक लड़की ने हाल ही में एक पोस्ट लिखा है, जिसके जरिए वो लोगों से सलाह मांग रही है कि क्या उसके द्वारा की गई हरकत सही है या गलत? लड़की ने इस पोस्ट अपनी छोटी बहन और उसके होने वाले प…और पढ़ें

छोटी बहन की हो रही थी शादी, कर रही थी डेस्टिनेशन वेडिंग, पर पता चला ऐसा राज!

लड़की ने बहन के बारे में बताई चौंकाने वाली बात. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

छोटी बहन की शादी हो और बड़ी बहन न जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. भारत में भले ऐसा न हो, पर विदेशों में तो हो सकता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जो एक लड़की का है. इस लड़की ने बताया कि आखिर वो क्यों अपनी छोटी बहन की शादी में नहीं जाना चाहती है. उसने लोगों से पोस्ट लिखकर राय मांगी की क्या वो गलत कर रही है, या फिर उसका सोचना सही है!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक लड़की (@One_Change4503) ने हाल ही में एक पोस्ट लिखा है, जिसके जरिए वो लोगों से सलाह मांग रही है कि क्या उसके द्वारा की गई हरकत सही है या गलत? लड़की ने बताया कि उसकी 28 साल की बहन केटी की शादी इसी साल अप्रैल में होनी है. लड़के का नाम क्रिस है जो 29 साल का है. दोनों ने दुबई में डेस्टिनेशन वेडिंग करने का प्लान किया है. इस मौके पर परिवार के लोग शादी में शामिल होने के लिए दुबई जाएंगे.

AITA for refusing to go to my sisters wedding after finding out only our side of the family were having to pay to attend?
byu/One_Change4503 inAmItheAsshole

Leave a Comment