अहमदाबाद की 5 साल की अनन्या का क्यूट डांस वीडियो वायरल

Last Updated:

अहमदाबाद की रहने वाली 5 साल की बच्ची अनन्या राहुल पटेल की उम्र पर मत जाइए. इस बच्ची के इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जो उसकी डांसिंग स्किल के मुरीद हैं. उसका एक वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है.

5 साल की बच्ची ने गोविंदा के गाने पर किया डांस, दिए हिरोइनों जैसे एक्सप्रेशन

बच्ची का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो: Instagram/adorable_aanyaa)

हाइलाइट्स

  • 5 साल की अनन्या का डांस वीडियो वायरल हुआ
  • इंस्टाग्राम पर अनन्या के 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं
  • गोविंदा के गाने पर अनन्या के डांस को 68 लाख व्यूज मिले

आजकल लोगों के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो जाते हैं. कई बच्चे भी डांस करते हुए नजर आ जाते हैं. बच्चों के डांस वीडियोज की खासियत ये होती है कि वो उसमें इतने क्यूट लगते हैं कि आपकी नजरें ही उनसे नहीं हटती हैं. हाल ही में एक छोटी बच्ची (Baby dance video) ने भी ऐसा ही डांस वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो गोविंदा और करिश्मा कपूर के गाने पर नाचती नजर आ रही है. उसकी परफॉर्मेंस देखकर लोग कह रहे हैं- कितनी प्यारी है!

अहमदाबाद की रहने वाली 5 साल की बच्ची अनन्या राहुल पटेल की उम्र पर मत जाइए. इस बच्ची के इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जो उसकी डांसिंग स्किल के मुरीद हैं. बच्ची के पिता राहुल पटेल उसका अकाउंट मैनेज करते हैं. हाल ही में बच्ची का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो गोविंदा और करिश्मा कपूर के गाने, तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं पर डांस कर रही है. ये गाना कूली नंबर-1 फिल्म का है.

Leave a Comment