Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
जोधपुर में टर्की की सैलानी आयशा ने मंडोर गार्डन में सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान में योगदान दिया. उन्होंने 25 मिनट तक झाड़ू लगाकर श्रमदान किया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

टर्की के विदेशी महिला
हाइलाइट्स
- तुर्की की सैलानी आयशा ने जोधपुर में सफाई की.
- आयशा ने मंडोर गार्डन में 25 मिनट तक झाड़ू लगाई.
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
जोधपुर:- देश-विदेश से घूमने आने वाले पर्यटकों को जोधपुर की सांस्कृतिक और सभ्यता कल्चर को खूब पसंद आता है. मगर जब टर्की के विदेशी महिला जोधपुर पहुंची और जैसे ही लोगों को यहां सफाई करते देखा, तो मंडोर उद्यान में झाड़ू लेकर खुद भी सफाई करना शुरू कर दिया. ऐसा पहली बार नहीं है. ऐसे पहले कई विदेशी पर्यटक जब जोधपुर आते हैं, जोधपुर को साफ और क्लीन करने का बीड़ा उठाया. उसी तरह से ये विदेशी महिला ने भी अपना श्रमदान दिया.
टर्की की सैलानी आयशा गुरुवार को मंडोर गार्डन घूमने आईं. वहां उनकी नजर तल्लीनता से झाडू लगाती महिला सफाईकर्मी पर पड़ी. आयशा ने अपने टूर गाइड सुनील कुमार सोलंकी से सफाई में मदद करने की इच्छा जताई. लेकिन गाइड को मजाक लगा. आयशा के जोर देने पर उन्हें भी झाडू दिया गया. आयशा ने आधा घंटा झाडू लगाकर पूरे एरिया को साफ किया. भैरूजी चौराहा के 5 सितारा होटल में ठहरी आयशा ने कहा कि सफाई में योगदान देना सबका फर्ज है.
25 मिनट तक किया श्रमदान
सुनील सोलंकी ने सफाई कर्मचारी को उनकी इच्छा समझाई, तो महिला सफाई कर्मचारियों ने आयशा के हाथ में झाड़ू दिया. इसके बाद आयशा ने 25 मिनट तक सफाई करने में अपना श्रमदान दिया. इसी समय आयशा के साथ आए परिवार ने उनका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:- Capricorn Horoscope: इस राशि वालों के महीने की शुरुआत बनेगी बाधक, ऑफिस में रहेगा काम का लोड, ऐसा रहेगा दिन
तुर्की महिला ने किया श्रमदान
झाड़ू लगाने के बाद जब आयशा से पूछा गया कि आपने ऐसी इच्छा जाहिर क्यों की, तो उन्होंने कहा कि जब मैं भारत आई, तब मैंने स्वच्छ भारत अभियान के बारे में सुना था. महिलाओं को झाड़ू लगाते देखा, तो मुझे भी इच्छा हुई कि हमें भी कुछ श्रमदान करना चाहिए. इसलिए मैंने महिलाओं के साथ झाड़ू लगाया.
Jodhpur,Rajasthan
February 01, 2025, 11:40 IST
ऐसा क्या हुआ? जोधपुर पहुंची विदेशी महिला अचानक सड़कों लगाने लगी झाड़ू, Video