Last Updated:
आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के बीच एक अनोखा रन आउट वीडियो वायरल हुआ है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को 87 लाख व्यूज मिले हैं.

एक वायरल वीडियो में बहुत ही मजेदार रनआउट देखने को मिला. पहले तो लगा कि बल्लेबाज कैच आउट हो जाएगा. पर उसकी किस्मत अच्छी थी की कैच छूट गया. लेकिन तभी अचानक उसकी किस्मत पूरी पलट गई क्योंकि कैच छूटते ही कुछ ऐसा हुआ कि बल्लेबाज रनआउट हो गया.
आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी में टीम इंडिया के धमाकेदार परफॉर्मेस के बीच भारत में क्रिकेट का बुखार सिर चढ़ रहा है. ऐसे में लोग जगह जगह क्रिकेट खेलते हैं और कई बार कुछ अनोखे वीडियो भी सामने आ जाते हैं जिसमें ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते. वहीं कुछ वीडियो देख कर तो लगता है कि है कि कहीं ये एनिमेशन तो नहीं. ऐसा ही एक वायरल वीडियो में एक बहुत ही अनोखा रन आउट देखने को मिला है. मजेदार बात ये है कि खिलाड़ी भी वही आउट होता है जिसकी उम्मीद की जा रही थी.
लोकल मैच था ये
वीडियो में एक स्थानीय स्टेडियम में मैच हो रहा था. मैच में बैटिंग करने वाले खिलाड़ी बिना पैड-ग्लब्स के खेल रहे थे (गेंद शायद टेनिस बॉल थी). दोनों बैट्समैन की टीशर्ट भी अलग अलग रंग थी. वहीं फील्डिंग टीम के दिख रहे सभी खिलाड़ी एकसी टीशर्ट में दिख रहे थे. वीडियो में जैसे ही बॉलर गेंद फेंकता है, बायें हाथ का बल्लेबाज एक लंबा शॉट मारता है और गेंद भी काफी ऊंची जाती है.
कैच पकड़ने की नाकाम कवायद
हवा में गेंद के पीछे बॉलर तो भागता ही है मिडऑफ से एक और खिलाड़ी भी गेंद को लपकने के लिए आता है. ऐसा लगता है कि दोनों टकरा जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं होता है. दूर से आने वाले खिलाड़ी का हाथ को गेंद से लगता है, लेकिन वह पकड़ नहीं पाता है और गेंद उससे छिटक कर दूर जाने लगती है.