स्केटबोर्डिंग बुलडॉग चॉडर के वायरल वीडियो ने जीते लाखों दिल

Last Updated:

9 साल का बुलडॉग चॉडर अपने स्केटबोर्ड स्किल्स के लिए वायरल हो रहा है. जैमी डेलपेरडांग का यह पेट स्केटिंग का दीवाना है खास बात ये है कि यह एक स्केटर की बर्ताव भी करता है और स्केटिंग नाकाम होने पर खुद पर नाराज भी …और पढ़ें

स्केटबोर्डिंग का दीवाना है ये बुलडॉग, पिछले जन्म में स्केटर रहा होगा!

चॉडर के स्केटबोर्डिंग के लोग इंटरनेट पर दीवाने हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • 9 साल का बुलडॉग चॉडर स्केटबोर्डिंग के लिए वायरल हो रहा है.
  • चॉडर के स्केटबोर्ड वीडियो को लाखों व्यूज मिले हैं.
  • चॉडर के पास अब 20 स्केटबोर्ड हैं.

कई बार कुछ पालतू जानवर अपने अनोखे करतबों के लिए मशहूर हो जाते हैं. वे ऐसे हुनर दिखाते हैं जिन्हें इंसानों के लिए भी सीखना आसान नहीं लगता है. ऐसा ही एक बुलडॉग अपने स्केटबोर्ड स्किल्स के लिए वायरल हो रहा है. जैमी डेलपेरडांग नाम की शख्स का ‘पेट’ देख कर अच्छे अच्छे स्केटर पानी भरते दिखते हैं.

पुनर्जन्म है किसी स्केटर का
9 साल के इस बुलडॉक का नाम चॉडर है. अमेरिका के वॉशिंगटन के फॉक्स आइलैंड में रहने वाला यह कुत्ता एक स्केटर की तरह बर्ताव भी करता है. मालकिन जैमी डेलपेरडांग का तो यहां तक कहना है कि लोग कहते हैं कि किसी स्केटर का ही पुनर्जन्म है. अगर उसकी स्केटिंग खराब हो जाती है तो वह बहुत दुखी हो जाता है और तब उसका गुस्सा भी साफ झलकता है.

Leave a Comment