Last Updated:
Ajab Gajab Korba News: गर्मी जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे जंगलों में पानी की समस्या जानवरों के लिए बढती जा रही है, ऐसे में हाथियों ने अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए खुद ही समस्या का समाधान करते हुए पत्थ…और पढ़ें

पानी
हाइलाइट्स
- हाथियों ने पत्थरों से बांध बनाकर पानी की समस्या हल की
- कटघोरा डीएफओ ने हाथियों की सूझबूझ की पुष्टि की
- वन विभाग ग्रामीणों को हाथियों से सुरक्षित रहने की सलाह दे रहा है
कोरबा: जिले के जंगलों में गर्मी के दस्तक देते ही वन्यजीवों के लिए पानी की समस्या गहराने लगी है. इस समस्या से निपटने के लिए कटघोरा वनमंडल के जटगा रेंज में विचरण कर रहे हाथियों ने एक अनोखा तरीका खोज निकाला है. हाथियों के एक दल ने जंगल के कक्ष क्रमांक पी-243 में स्थित एक नाले को पत्थरों से घेरकर एक मिनी बांध का रूप दे दिया है. इस वीडियो की पुष्टि कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने की है.
दरअसल गर्मी के मौसम में अक्सर नाले सूख जाते हैं, जिससे हाथियों और अन्य जानवरों को पानी के लिए भटकना पड़ता है. इस समस्या को समझते हुए हाथियों ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया. उन्होंने नाले के आसपास मौजूद पत्थरों को अपनी सूंड से उठाकर नाले के चारों ओर जमा करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे उन्होंने पत्थरों की एक दीवार बना दी, जिससे नाले का पानी रुक गया और एक छोटा सा जलाशय बन गया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
डीएफओ ने की घटना की पुष्टि
कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया, कि यह वाकई में एक अद्भुत नजारा है.उन्होंने कहा कि हाथियों ने अपनी बुद्धिमत्ता और प्राकृतिक समझ का परिचय दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि वन विभाग द्वारा हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि वे सुरक्षित रहें और ग्रामीणों को भी उनसे कोई खतरा न हो.
वन विभाग ग्रामीणों को दे रहा ये सलाह
बता दें, कि कटघोरा वनमंडल के केंदई, एतमानगर, पसान और जटगा रेंज में पिछले कई दिनों से लगभग 48 हाथी विचरण कर रहे हैं. हाथियों का यह दल अक्सर एक रेंज से दूसरी रेंज में घूमता रहता है, जिससे ग्रामीणों में चिंता बनी रहती है. वन विभाग लगातार ग्रामीणों को हाथियों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक कर रहा है और उन्हें हाथियों के आसपास न जाने की सलाह दे रहा है. वहीं हाथियों द्वारा बनाए गए इस मिनी बांध से न केवल हाथियों को पानी मिल रहा है, बल्कि अन्य छोटे जानवर और पक्षी भी इसका लाभ उठा रहे हैं. यह घटना दिखाती है कि वन्यजीव अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कितने रचनात्मक हो सकते हैं. हाथियों द्वारा बनाए गए मिनी बांध का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
Korba,Chhattisgarh
March 09, 2025, 14:11 IST
इंजीनियर को इन हाथियों ने कर दिया पीछे, पानी की न हो कमी, नाले पर बनाया बांध