ताड़ जैसा लड़का, पूरे शहर में है चर्चा, जहां जाता है लग जाती है भीड़, हाईट में खली को दे रहा टक्कर

Last Updated:

तेलंगाना के आदिलाबाद में रहने वाले एक लड़के की इन दिनों खूब चर्चा है. 15 साल की उम्र में हेमंत की लंबाई WWE रेसलर खली से महज तीन इंच ही कम है. वह जहां भी जाता है लोग उसे हैरानी भरी नजरों से देखने लगते हैं, तो क…और पढ़ें

ताड़ जैसा लड़का, जहां जाता है लग जाती है भीड़, हाईट में खली को दे रहा टक्कर

इस लड़के को लंबाई के कारण लोग ‘जूनियर अमिताभ’ और ‘आदिलाबाद अमिताभ’ के नाम से पुकराने लगे हैं.

हाइलाइट्स

  • 15 साल के हेमंत की लंबाई 6.8 फीट है और लगातार बढ़ रही है.
  • इस लंबाई के कारण लोग उसे जूनियर अमिताभ कहने लगे हैं.
  • खली की हाईट जहां 7.1 फीट, तो अमिताभ 6.2 फीट लंबे हैं.

तेलंगाना के छोटे से शहर आदिलाबाद में रहने वाला 15 साल का छात्र खूब चर्चा में है और इसकी वजह है उसकी बेहद ज्यादा लंबाई… इस लड़के का नाम हेमंत, जो 10वीं क्लास में पढ़ता है. 15 साल की उम्र में हेमंत की लंबाई WWE रेसलर खली से महज तीन इंच ही कम है. खली की लंबाई 7.1 फीट, जबकि हेमंत की लंबाई  6 फीट 8 इंच है. उसकी लंबी हाईट के कारण लोग उसे ‘जूनियर अमिताभ’ और ‘आदिलाबाद अमिताभ’ के नाम से पुकराने लगे हैं. वैसे अमिताभ बच्चन की हाईट 6.2 इंच है. इस लिहाज से देखें तो वह उनसे कहीं ज्यादा लंबा हो चुका है.

हेमंत की लंबाई उसके साथ पढ़ने वाले लड़कों के साथ पूरे शहर में आकर्षण का विषय बनी हुई है. वहां जहां भी जाता है लोग उसे रोककर सेल्फी लेने की मांग करने लगते हैं. उसके परिवार का मानना है कि उसकी लंबाई अपने दादा से मिली है, जो खुद 6 फीट 4 इंच लंबे थे.

हेमंत की लंबाई साल दर साल बढ़ती रही है. वह 7वीं कक्षा में 5 फीट लंबा था, 8वीं कक्षा में 6 फीट और 9वीं कक्षा में 6 फीट 5 इंच लंबा हो गया. उसका परिवार उत्सुक है कि आने वाले वर्षों में वह कितना लंबा होगा.

पिता को हेमंत से बड़ी उम्मीद
लोगों के आकर्षण का केंद्र बनने के बावजूद हेमंत का ध्यान अभी अपनी पढ़ाई पर ही लगा है. उसके पिता वन्नेला विनोद एक डीजल टैंकर ड्राइवर हैं. वह उम्मीद करते हैं कि उनके बेटे की यह अनोखी खासियत उसकी पढ़ाई में बाधा न बने. वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं और इसके लिए सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे हैं.

हेमंत अपनी इस कम उम्र में ही यह समझता है कि बहुत ज्यादा लंबा होने के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं. लेकिन वह अपनी इस विशेषता को सकारात्मक रूप से लेना चाहता है और भविष्य में एक सफल इंसान बनना चाहता है.

मोहल्ले वाले भी खूब करते हैं मदद
उसके मोहल्ले के लोग भी हेमंत की खूब मदद कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद हैं कि वह अपना नाम बनाएगा और आदिलाबाद का मान बढ़ाएगा. एक निवासी ने कहा, ‘आशा करते हैं कि हेमंत भी आगे चलकर अमिताभ बच्चन की तरह महान व्यक्ति बने.’

फिलहाल, हेमंत अपनी लोकप्रियता का आनंद ले रहा है. जब भी वह आदिलाबाद की गलियों से गुजरता है, लोग उसे देखकर मुस्कुराते हैं और सराहना करते हैं. उसकी यह खासियत उसे पूरे शहर का चहेता बना रही है.

homeajab-gajab

ताड़ जैसा लड़का, जहां जाता है लग जाती है भीड़, हाईट में खली को दे रहा टक्कर

Leave a Comment