Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @ekhlasuddina पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो शायद बांग्लादेश का है, हालांकि, जगह के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है. वीडियो में एक व्यक्ति दिख रहा है जो कपड़ों की दुकान में काम …और पढ़ें

शख्स ने जो किया, उसे देखकर लोग भावुक हो गए. (फोटो: Instagram/@ekhlasuddina)
यूं तो स्त्री और पुरुष अपने-अपने स्तर पर परिवार का पेट पालते हैं. औरतें भी जीजान लगाकर मेहनत करती हैं, ऑफिस से लेकर लोगों के घरों में गंदे बर्तन मांझती हैं जिससे घरवालों का पेट पाल सकें, पर पुरुषों की मेहनत भी कम नहीं है. पुरुष अपने परिवार को पालने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. इस बात का एक जीता-जागता सबूत वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में एक शख्स लेडीज सूट बेच रहा है. उसे बेचने के लिए उसने खुद ही सूट (Man wear ladies suit in shop viral video) पहन लिया. ये देखकर लोगों ने उसका मजाक नहीं बनाया, बल्कि भावुक हो गए और कहने लगे- ‘परिवार के लिए मर्द कुछ भी कर सकता है!’
इंस्टाग्राम अकाउंट @ekhlasuddina पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो शायद बांग्लादेश का है, हालांकि, जगह के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है. वीडियो में एक व्यक्ति दिख रहा है जो कपड़ों की दुकान में काम करने वाला सेल्स मैन है. उसने लेडीज सूट बेचने का ऐसा तरीका खोजा, जिसे देखकर हर कोई दंग है. वीडियो में खुद ही लेडीज सूट पहनकर उसका प्रदर्शन कर रहा है.