Last Updated:
स्कॉटिश महिला रॉबिन स्वान ने पति ल्यूक के साथ कंटेनर में रहकर आत्मनिर्भर जीवनशैली अपनाई है. खास जरूरतों पर समझौता नहीं करते हुए दोनों में खर्च बचाने का खास जुनून है. खेती और पशुपालन से लेकर पानी की हार्वेस्टिंग…और पढ़ें

दुनिया में कई लोग मंहगे घर की जगह शिपिंग कंटेनर में रहना पसंद कर रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दुनिया में अच्छे स्तर का जीवन जीने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते हैं. वहीं कई लोग अच्छी लाइफ स्टाइल के लिए भी तरसते हुए गरीबी में जीवन बिता देते हैं. पर एक महिला ने पति के साथ, अपनी अनूठी लाइफ स्टाइल के साथ कंटेनर में ही जिंदगी बिता रही है. वह खुद के खर्च कम करने के लिए भी बहुत से ऐसे काम करती है, जो किसी भी दूसरे शहरी जीवन वाले के लिए सोचना भी मुश्किल होता है. स्कॉटिश महिला रॉबिन स्वान की लाइफ स्टाइल हर किसी को चौंका रही है.
आत्म निर्भर बनने की चाह
33 साल की स्वान ने अपने खर्चे बचाने के लिए बहुत ही अनूठे तरीके अपनाए हैं. वह किराया बचाने के लिए एक शिपिंग कंटेनर में रहती हैं. दो साल पहले उन्होंने आत्मनिर्भर जीवनशैली अपनाने का फैसला किया और इसके लिए वे खुद ही खेती करती हैं. मांस के लिए पशुओं को पालती हैं और यहां तक कि अपने उपयोग के लिए बारिश पानी भी बचाती हैं.
छोड़ी माडर्न लाइफस्टाइल
2023 में उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था, जिसमें टीवी, फ्रिज, कार आदि सब कुछ बेच कर स्टर्लिंग के पास की जगह पर केवल 7 एकड़ जमीन खरीदी जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 9 लाख रुपये थी. इसके बपाद उन्होंने 4 लाख 70 हजार में 40×8 फुट का शिपिंग कंटेनर खरीदा जिसमें वे 29 साल के अपने साथी ल्यूक के साथ रह सकें और उसे अपनी जरूरतों के मुताबिक तैयार करना शुरू कर दिया.

एक कंटेनर में जरूरी सुविधाएं हासिल करने के बाद बहुत कम खर्च में रहा जा सकता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: ebay)
क्या लाइफ स्टाइल पर किया समझौता?
धीरे धीरे जरूरत की चीज़ें जुटाते हुए अपने सपनों की लाइफस्टाइल में रहना शुरू कर दिया. दोनों ने कंटेनर में घर की सारी जरूरतें हासिल की. सौर पैनल लगवा कर बिजली के खर्चा खत्म किया. बारिश के पानी की सहेजना शुरू किया. इसके लिए हार्वेस्टिंग और फिल्टरिंग सिस्टम लगवाया, पॉलिथीन टनल में सब्जियां आदि उगाईं. अंडे के लिए मुर्गियां पाली और मांस के लिए खरगोश और सुअर भी पाले. कुछ दिनों में अंडे और मांस बाजार में बेचने लगेंगे.
यह भी पढ़ें: सालों से स्पेस में जाकर लौट रहा है ये स्पेसशिप, किसी को नहीं पता, आखिर करता क्या है ये?
कम होते जा रहे हैं खर्चे
लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि स्वान और ल्यूक के खर्च नहीं हैं. उन्हें फोन बिल के अलावा पानी, भोजन को मिला कर अभी करीब 29 हजार रुपये महीने का खर्चा करने होते हैं, जो कि स्टर्लिंग के लिहाज से इस लाइफस्टाइल में काफी कम है. उनका मानना है कि वे अभी 40 फीसदी तक आत्मनिर्भर जीवन जीने लगे हैं और कुछ ही दिनों में यह 70 फीसदी पहुंच जाएगा.
March 14, 2025, 15:23 IST
कंटेनर रहता है ये जोड़ा, खर्च कम करने का है जुनून, हैरान करती है इनकी लाइफ