क्या आप जानते हैं, पुराने मकानों के बेसमेंट में क्यों होते थे टॉयलेट? शायद ही किसी को पता होगा कारण!

02

canva

उसी प्रकार अगर आप अमेरिका के पिट्सबर्ग इलाके में जाएंगे, तो आपको वहां टॉयलेट मकानों के बेसमेंट में देखने को मिलेंगे. ये डिजाइन आम तौर पर पुराने घरों में, खासकर दूसरे विश्व युद्ध से पहले के घरों में बने दिखते हैं. पर बेसमेंट में, जहां कबाड़ रखा रहता है, जिसे घर के लोग इस्तेमाल नहीं करते, वहां पर टॉयलेट बनाने का क्या काम? इसके जवाब इतिहास में ही छुपा हुआ है. हमारा दावा है कि 90 फीसदी लोगों को सही जवाब नहीं मालूम होगा. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

Leave a Comment