बंद था रेलवे फाटक, ‘पापा की परी’ को नहीं हुआ सब्र, बनने चली थी बाहुबली, चाट गई धूल!

Last Updated:

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की को रेलवे फाटक पर इंतज़ार करने का सब्र नहीं था. उसने रेलवे फाटक को खुद उठाकर आगे बढ़ने की कोशिश की और अगले ही पल उसके साथ जो हुआ, वो नज़ारा वायरल हो गया.

बंद था रेलवे फाटक, 'पापा की परी' को नहीं हुआ सब्र, बनने चल पड़ी बाहुबली!

पापा की परी, बीच सड़क पर गिरी. (Credit-Instagram/bambang.soesatyo)

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो हमें हैरान करते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हंसी आ जाती है. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सुर्खियों में है, जो आपको दंग भी करेगा और हंसी भी आएगी. खासतौर पर महिला के दिमाग पर, जो जल्दबाज़ी में अपनी जान की भी परवाह नहीं करती.

स्कूटी लेकर सड़क पर बिना सोचे-समझे दौड़ानी वाली लड़कियों को सोशल मीडिया पर एक खास नाम दिया गया है – ‘पापा की परी’. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐसी ही एक लड़की रेलवे फाटक पर इंतज़ार करने के बजाय कुछ ऐसा कर बैठती है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं. उसे मानो अपनी जान की परवाह ही नहीं थी, उसने जिस तरह से हाथ से फाटक को उठा लिया.

रेलवे फाटक पार करने के चक्कर में धड़ाम
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद था. ऐसे में लोग खड़े होकर ट्रेन के जाने का इंतज़ार कर रहे थे. इसी बीच स्कूटी पर सवार लड़की ने ज्यादा स्मार्टनेस दिखाई और फाटक को हाथ से उठाकर नीचे से निकलने की कोशिश करने लगी. कुछ ही सेकंड बाद महिला थोड़ा आगे बढ़ने लगी तो अचानक फाटक नीचे गिरा और वो सब्ज़ी-भाजी और दूसरे सामान के साथ संतुलन खोकर जमीन पर गिर पड़ी.

Leave a Comment