होशियार बन रहा था लड़का, जवाब में लड़की ने किया ऐसा स्टंट, घूम गया सिर!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक लड़के को अपनी होशियारी दिखाना भारी पड़ गया. पार्क में वह एक लड़की के सामने एक सिंगल बार पर एक स्टंट करता है, लेकिन लड़की उससे बेहतर स्टंट कर सबको हैरान कर देती है. ऐसा लगता ह…और पढ़ें

होशियार बन रहा था लड़का, जवाब में लड़की ने किया ऐसा स्टंट, घूम गया सिर!

लड़के को उम्मीद नहीं थी कि लड़की उसे यूं चौंका देगी. (तस्वीर: Instagram video grab)

कई लोग जोश-जोश में ऐसी हरकतें कर बैठते हैं जिसके जवाब में उनकी बेइज्जती हो जाती है.  सोशल मीडिया पर भी ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं. इस तरह के वीडियो लोगों को भी हैरान कर जाते हैं. उनमें से कुछ वायरल हो जाते हैं. एक वायरल वीडियो में पार्क में एक शख्स एक लड़की के सामने कुछ करतब दिखा कर उसे चौंकाने की कोशिश करता है. लेकिन लड़की उसके जवाब में उससे कहीं बेहतर स्टंट करती है कि लड़के के सिर चकरा जाता है.

पहले लड़के ने किया स्टंट
वीडियो में एक पार्क में एक लड़का सिंगल बार के पास आता है और वहीं बगल में एक दूसरे सिंगल बार पर बैठी होती है. लड़का पहले उछल कर बार के ऊपर पैर रखता है और फिर तुरंत ही बार की रॉड में अपने घुटने के नीचे के हिस्सों को बार में फंसा लेता और एक चक्कर लगा कर आगे कूद जाता है.

फिर आई लड़की की बारी
इसके बाद वह लड़की को देखने लगता है. लड़की तुरंत ही एक साथ बहुत सारे चक्कर लगाने लगती है. लेकिन उसकी रफ्तार को देख कर खुद लड़के का भी सिर घूम जाता है. एक बार देखने में आपको लग सकता है कि वीडियो में एडिटिंग की गई है या लड़की घूम तो धीरे रही थी, लेकिन वीडियो में उसकी रफ्तार को तेज किया है.

Leave a Comment