24 साल की दुल्हन और 40 साल के दूल्हे का डांस वीडियो वायरल

Last Updated:

24 साल की दुल्हन जयमाला स्टेज पर अपने 40 साल के दूल्हे को देख झूम उठी. वो अपनी खुशी को छिपा नहीं पाई. लेकिन थोड़ी ही देर में असली वजह सामने आई. पता चला कि वो लड़का सरकारी टीचर है.

40 साल के दूल्हे को देख झूम उठी दुल्हन, छिपा नहीं पाई खुशी, सामने आई असली वजह!

सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें से किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन जयमाला स्टेज पर मस्ती करते हुए नजर आते हैं, तो किसी में रिश्तेदार अपने डांस से महफिल लूट ले जाते हैं. कई बार तो स्टेज पर अजीब घटनाएं भी हो जाती हैं, जिसका वीडियो वायरल हो जाता है. लेकिन आज हम आपको एक बेमेल जोड़ी का वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में दावा किया गया है कि लड़की 24 साल की है, तो उसका दूल्हा 40 साल का है. लेकिन उम्र में इतना ज्यादा अंतर होने के बावजूद लड़की दूल्हे को देखते ही झूम उठी. वो अपनी खुशी छिपा नहीं पाई. लेकिन फिर इस खुशी की असली वजह सामने आई.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को मयंक कुमार पटेल ने शेयर किया है. वीडियो के ऊपर लिखे कैप्शन में मयंक ने बताया है कि 24 साल की दुल्हन तो 40 साल दूल्हा. वीडियो के कैप्शन में ही मयंक ने शादी के पीछे दुल्हन की खुशी के राज को भी खोला है. मयंक ने लिखा है कि 40 साल के बीपीएससी टीचर ने शादी की, वो भी 24 साल की लड़की से. इसका मतलब ये हुआ कि लड़का सरकारी नौकरी वाला है, जिसकी वजह से लड़की बेहद खुश है. वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की अपने होने वाले दूल्हे के साथ जमकर डांस कर रही है. बैकग्राउंड में नीलकमल सिंह का भोजपुरी गाना ‘धर कमर राजाजी’ चल रहा है.

Leave a Comment