सांप से यूं खेल रहा था बच्चा, मानो पकड़ी हो रस्सी, वो हंसता रहा, देखने वालों का बैठ गया दिल!

Last Updated:


वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चा किस तरह से अपने हाथ में सांप लिए बैठा हुआ है. वो उसे किसी खिलौने की तरह से खेल रहा है लेकिन वीडियो देखने वालों का कलेजा कांप रहा है.

सांप से यूं खेल रहा था बच्चा, मानो पकड़ी हो रस्सी, देखने वालों का बैठ गया दिल!

बच्चे का सांप के साथ वीडियो हुआ वायरल. (Credit- Instagram/vivek_choudhary_snake_saver)

हम रोज़ाना सोशल मीडिया पर बहुत कुछ देखते रहते हैं. कभी ये हमारे काम की चीज़ होती है तो कभी कुछ ऐसा होता है कि हम नज़रअंदाज़ करके आगे बढ़ जाते हैं. इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा सांप के साथ नज़र आ रहा है. सांप उससे ज्यादा दोस्ताना भी नहीं लग रहा है, लेकिन बच्चा उसे छोड़ ही नहीं रहा है.

वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चा किस तरह से अपने हाथ में सांप लिए बैठा हुआ है. वो उसे किसी खिलौने की तरह से खेल रहा है लेकिन वीडियो देखने वालों का कलेजा कांप रहा है. बच्चे के उसे ज्यादा तंग करने पर सांप ज़रा गुस्से में भी आ जाता है लेकिन मानो वीडियो बनाने वाले को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है.

सांप से खिलौने की तरह खेल रहा है बच्चा
वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चे ने अपने हाथ में एक सांप लिया हुआ है. पहले वो इसे गले में लटकाए रहता है और फिर उसे गले से उतारकर हाथ में ले लेता है. सोफे पर बैठा हुआ बच्चा उसके हत्थे पर सांप को आगे-पीछे करके खेलने लगता है, इसी बीच सांप को गुस्सा आ जाता है और वो जीभ निकालकर फुफकारता है. इस बार बच्चा थोड़ा डर जाता है लेकिन बाद में फिर से उसे हाथ से पकड़कर नीचे सरकाने लगता है.

Leave a Comment