खंडहर हो गई थी पुरानी हवेली, सालों बाद कैमरा लेकर अंदर घुसा शख्स, दिखा कुछ ऐसा कि खड़े हो गए रोंगटे!

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @kya_ho_sakta_hai001 पर डरावने और भूत-प्रेत से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं जो स्क्रिप्टेड लगते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें एक्टिंग ही चल रही है मगर उसे देखकर …और पढ़ें

खंडहर हो गई थी पुरानी हवेली, सालों बाद कैमरा लेकर अंदर घुसा शख्स, दिखा कुछ ऐसा

शख्स को कमरे में काफी चौंकाने वाली चीज नजर आई. (फोटो: Instagram/@kya_ho_sakta_hai001)

भारत के कई शहरों में आपको पुराने घर या हवेलियां दिख जाएंगी जहां रहने वाले परिवार या तो इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए, या फिर दूसरे शहरों-देशों में जाकर बस गए. इन हवेलियों को अक्सर भूत-प्रेत से जोड़कर देखा जाता है. अंधेरा हो जाने के बाद लोग ऐसी जगहों पर जाने से भी डरते हैं. पर सोचिए अगर कोई उन हवेलियों में चला जाए तो क्या होगा? हाल ही में एक शख्स (Man enters old house found ghost viral video) कैमरा लेकर एक पुराने हवेली के अंदर घुसा. जब वो कमरे में गया, तो उसे वहां कुछ ऐसा दिखा, जिससे उसके रोंगटे खड़े हो गए. दरअसल, उसे एक चुड़ैल नजर आई. आप सोचेंगे कि ये कैसे संभव है! तो ये समझ लीजिए कि ये वीडियो फेक है, सिर्फ वायरल होने के उद्देश्य से किसी व्यक्ति को चुड़ैल जैसे हुलिये में अंदर बिठाया गया है. इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इस वीडियो के सही होने की पुष्टि नहीं करता.

इंस्टाग्राम अकाउंट @kya_ho_sakta_hai001 पर डरावने और भूत-प्रेत से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं जो स्क्रिप्टेड लगते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें एक्टिंग ही चल रही है मगर उसे देखकर आपको डर जरूर लगेगा. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कैमरा लेकर पुरानी हवेली में घुसता है जो खंडहर बन चुकी है. दरवाजे टूटे हैं, दीवारे भी उजड़ी हुई नजर आ रही हैं.

Leave a Comment