पीलीभीत के इस जंगल में सड़क पार कर सही थी भालू फैमिली, लोगों ने चुपके से बना ली वीडियो

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Pilibhit Tiger Reserve Video : पीलीभीत टाइगर रिजर्व के रोमांचक वीडियो सामने आते रहते हैं. कई बार ये वन्यजीव जंगल से गुजरने वाले आम रास्तों पर भी नजर आते हैं, लेकिन भालू कम ही देखने को मिलते हैं.

X

शावकों

शावकों के साथ सड़क पार करती मादा भालू.

हाइलाइट्स

  • पीलीभीत टाइगर रिजर्व में भालू फैमिली का वीडियो वायरल.
  • मादा भालू अपने शावकों संग सड़क पार करती दिखी.
  • यहां 73 से अधिक बाघ और 80 से अधिक तेंदुए हैं.

पीलीभीत. वाइल्ड लाइफ एनिमल्स के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहे हैं. लोग इन्हें बड़े चाव से देखते हैं. खुले जंगलों में इनका विचरण देखते ही बनता है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व से आए दिन ऐसे वीडियो आते रहते हैं. यूपी का ये जंगल टाइगर्स के लिए जाना जाता है. यहां के बाघों के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिल जाते हैं. हाल ही में पीलीभीत से भालू का अपने शावकों के साथ चहलकदमी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में भालू अपने शावकों के साथ सड़क पार करते दिख रही है.

तराई के खूबसूरत बाघों के दीदार के लिए सैलानियों के पीलीभीत आने का सिलसिला 2014 में शुरू हुआ. इस वक्त पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 73 से अधिक बाघ, 80 से अधिक तेंदुए और भालू समेत तमाम वन्यजीवों की प्रजातियां मौजूद हैं. अगर पक्षियों की बात करें तो तराई के इस खूबसूरत हिस्से में 400 से भी अधिक प्रजातियों के खूबसूरत पक्षी हैं.

तराई के खूबसूरत जंगलों के बीच इन वन्यजीवों के दीदार के लिए रोजाना सैकड़ों सैलानी यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में आए दिन पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों के रोमांचक वीडियो सामने आते रहते हैं. कई बार ये वन्यजीव जंगल से गुजरने वाले आम रास्तों पर भी नजर आते हैं. पीलीभीत से बाघों को सड़क पार करने के वीडियो सामने आते रहे हैं लेकिन हाल ही में भालू का एक वीडियो रिकॉर्ड हुआ है. ये वीडियो माधोटांडा-खटीमा सड़क का बताया जा रहा है. वीडियो में एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ सड़क पार करते हुए नजर आ रही है. किसी राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

ऐसे करें बुक

पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र 15 जून तक चलने वाला है. अगर आप भी यहां की सैर का प्लान बना रहे हैं तो आपको फटाफट अपनी बुकिंग कर लेनी चाहिए. आप बुकिंग के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ऑफिशल वेबसाइट http://pilibhittigerreserve.in/ पर लॉग इन कर सकते हैं.

homeajab-gajab

इस जंगल में सड़क पार कर सही थी भालू फैमिली, लोगों ने चुपके से बना ली वीडियो

Leave a Comment