वायरल वीडियो: दुल्हन ने चालाकी से दूल्हे को पहनाई जयमाला

Last Updated:

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे, ‘नजर हटी, दुर्घटना घटी’. दरअसल, स्टेज पर जयमाल के दौरान दूल्हा भाव खा रहा था, वो माला डलवा ही नहीं रहा था. लेकिन पलक झपकते ही दुल्हन ने बाजी मार ली. दूल्हा ह…और पढ़ें

जयमाला स्टेज पर भाव खा रहा था दूल्हा, पलक झपकते ही दुल्हन ने मार ली बाजी!

सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जो वायरल भी होते हैं. हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है. कोई अपनी होने वाली दुल्हन के साथ डांस करता है, तो कोई दुल्हन अपने बेबाक अंदाज से दूल्हे को क्लिन बोल्ड करती हुई दिख जाती है. कोई घुटनों के बल बैठकर जयमाला डलवाता है, तो कोई इतराता है. इतराने का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जयमाला स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन साथ खड़े हैं. दुल्हन जैसे ही माला पहनाने के लिए दूल्हे की ओर बढ़ती है. वो तुरंत तनकर खड़ा हो जाता है. दुल्हन माला को समेटकर अपने पास रख लेती है. इस बीच फोटो खिंचवाने के लिए जैसे ही दूल्हा पलटता है, तभी दुल्हन पलक झपकते ही बाजी मार लेती है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @pooja706016 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में दिख रही दुल्हन पूजा ही है या कोई और, इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते हैं. लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे के सामने खड़े हैं. दोनों के हाथों में जयमाला है. दुल्हन अपने हाथों को ऊपर उठाकर दूल्हे को माला पहनाना चाहती है. वो चुपचाप खड़ी है. लेकिन दूल्हा झुकने को तैयार नहीं है. लड़की के चेहरे के भाव को देखने से साफ पता चलता है कि वो सबक सीखाने की तैयारी में है. वो चुपचाप माला को नीचे कर लेती है. इसके बाद दूल्हा और दुल्हन तनकर खड़े हो जाते हैं. तभी सामने से फोटो खिंचवाने की गुजारिश होती है. ऐसे में दोनों साथ खड़े होकर फोटो क्लिक करवाते हैं.

Leave a Comment