नदी में पलटने वाला था मिट्टी लदा ट्रैक्टर, लेकिन तभी हुआ चमत्कार! – News18 हिंदी

ट्रैक्टर को लोग सामान ढोने के लिए इस्तेमाल करते हैं. ये ऊटपटांग रास्तों पर भी बड़ी शान से मंजिल तक पहुंच जाता है. लेकिन कई बार ट्रैक्टर भी हादसों का शिकार हो जाता है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिलेगा. दरअसल, मिट्टी डालकर नदी पर एक पुल बनाया गया था. ट्रैक्टर ही शायद पुल के लिए मिट्टी डाल रहा था. लेकिन अचानक मिट्टी धंसने लगी और ऐसा लगा कि ट्रैक्टर पलट जाएगा. लेकिन तभी चमत्कार हुआ. वहीं, पुल की मिट्टी को फैलाने के लिए खड़ी जेसीबी के ड्राइवर ने ट्रैक्टर को जेसीबी से रोककर पलटने से बचा लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Leave a Comment