Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक संस्कारी चोर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में लोगों को एक ऐसा चोर दिखा, जो बेहद संस्कारी निकला. आखिर ऐसा क्या हुआ कि लोग चोर की तारीफ करने लगे?

संस्कारी चोर का वीडियो हो हो रहा है वायरल (इमेज- सोशल मीडिया)
चोरी करना क्राइम है. अगर लोगों को कोई चोर नजर आ जाता है तो तुरंत ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाता है. आखिर करें भी क्यों ना? ये चोर लोगों की मेहनत की कमाई को पलभर में उड़ा लेते हैं. इंसान बरसों की कमाई को संजो कर जमा करता है और ये चोर पलभर में उसे ले उड़ते हैं. लेकिन अगर किसी चोर की लोग तारीफ करने लगे तो? पढ़कर हैरानी हुई ना लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चोर अपने संस्कारों की वजह से तारीफ बटोर रहा है.
एक दुकान में चोरी करने की नियत से घुसे चोर ने कुछ ऐसा किया जिसकी अब लोग तारीफ कर रहे हैं. नहीं, नहीं, उसने चोरी का प्लान कैंसिल नहीं किया बल्कि चोरी करने के पहले ऐसा काम किया, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया. इस एक्शन के बाद लोग इस चोर को संस्कारी चोर बुलाने लगे और वीडियो को जमकर शेयर करना लगे. आइये बताते हैं इस संस्कारी चोर की उस हरकत के बारे में, जिसकी वजह से उसकी खूब तारीफ हो रही है.
भगवान को किया नमन
वायरल हो रहा वीडियो उसी दुकान के सीसीटीवी से लिया गया है, जिसमें उसने चोरी की. चोर ने पहले दुकान के शटर के लॉक को तोड़ा. इसके बाद धीरे-धीरे वो अंदर आने लगा. चोर ने पहले अपने पैर से दुकान के अंदर रखे टेबल को धक्का लगाया. इसकी वजह से वहां रखी मां दुर्गा की तस्वीर सीधे चोर के पैरों पर आ गिरी. चोर को जैसे ही इस बात का अहसास हुआ, उसने तुरंत तस्वीर को उठाया और माथे से लगाकर भगवान से माफ़ी मांगी.