वो 10 मौके जब लोगों को अचानक गूगल मैप पर दिखी अजीब चीजें, जिसने भी पहली बार देखा, हो गया सन्न!

01

canva

गूगल मैप की गूगल स्ट्रीट व्यू और गूगल अर्थ सेवा के बारे में तो आप जानते ही होंगे. इसके जरिए किसी इलाके की ऑन ग्राउंड तस्वीरें देखी जा सकती हैं. दरअसल, गूगल की गाड़ियां इलाकों से निकलती हैं और वो तस्वीरें बनाती हुई जाती हैं. कई बार गूगल इन 360 डिग्री तस्वीरों को अपडेट नहीं करता है, तो लोगों को पुरानी फोटोज कई सालों तक नजर आती रहती हैं. लोगों को ऐसा बहुत कुछ गूगल मैप पर नजर आ चुका है, जो काफी हैरान करने वाला है. आज हम आपको 10 ऐसे मौकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जब गूगल मैप के गूगल स्ट्रीट व्यू और गूगल अर्थ पर लोगों को काफी अजीब तस्वीरें दिखाई दीं. इन्हें जिसने भी देखा, वो सन्न रह गया. (फोटो: Canva)

Leave a Comment