मुझे तलाक लेना है… ऑनलाइन खाना बना बड़ी वजह, परामर्श केंद्र में पुलिसवाले भी चकराए, पति-पत्नी के रिश्ते पर होने लगी चर्चा

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Agra News: आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां ऑनलाइन खाना मंगाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत तलाक तक पहुंच गई. पत्नी को बाहर का खाना मंगाकर खाने का शौक था, लेकिन पति इसका विरो…और पढ़ें

X

सांकेतिक

सांकेतिक चित्र ।

हाइलाइट्स

  • ऑनलाइन खाना मंगाने पर पति-पत्नी में विवाद हुआ.
  • विवाद के बाद पत्नी मायके चली गई और शिकायत दर्ज कराई.
  • काउंसलिंग के बाद दोनों में सुलह कराई गई.

आगरा: यूपी के आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां ऑनलाइन खाना मंगाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत तलाक तक पहुंच गई. पत्नी को बाहर का खाना मंगाकर खाने का शौक था, लेकिन पति इसका विरोध करता था. विवाद के चलते दोनों में मारपीट तक हो गई, जिसके बाद पत्नी मायके चली गई और पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.

शादी के बाद शुरू हुआ विवाद

मिली जानकारी के अनुसार आगरा निवासी एक युवक और युवती की शादी वर्ष 2024 में हुई थी. शादी के शुरुआती महीनों में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक दिन पति ने ऑनलाइन खाना मंगवाया, जिससे पत्नी को बाजार के खाने की आदत लग गई. इसके बाद वह रोज ऑनलाइन खाना मंगाने की जिद करने लगी. पति ने समझाया कि रोज बाहर का खाना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. घर पर ही खाना बनाना चाहिए, लेकिन इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. एक दिन विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई. गुस्से में पत्नी मायके चली गई और वहां से पुलिस में शिकायत कर दी.

परिवार परामर्श केंद्र में हुआ समझौता

मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद इसे परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया. काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि पति एक प्राइवेट संस्था में नौकरी करता है. काउंसलिंग के दौरान पति ने बताया कि उसने एक बार पत्नी की इच्छा पर ऑनलाइन खाना मंगाया था, लेकिन बाद में पत्नी इसे रोजाना मंगवाने लगी. जब उसने मना किया, तो झगड़ा बढ़ गया.

वहीं, पत्नी ने कहा कि उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसने एक दिन ऑनलाइन खाना मंगाने की बात कही थी, लेकिन इसी बात को लेकर पति ने झगड़ा शुरू कर दिया. काउंसलिंग के बाद दोनों को समझा-बुझाकर सुलह करा दी गई. पत्नी से कहा गया कि वह घर पर खाना बनाने की आदत डाले, जबकि पति को भी कभी-कभी पत्नी की इच्छा का सम्मान करने की सलाह दी गई. दोनों के बीच राजीनामा कराकर मामला सुलझा दिया गया.

homeajab-gajab

मुझे तलाक लेना है… ऑनलाइन खाने की बात सुनकर अधिकारी भी चकराए

Leave a Comment