Last Updated:
एक वायरल वीडियो में चीन के लिंक्स रोबोट डॉग की फुर्ती बहुत चर्चा में है. कठिन से कठिन भूभाग में दौड़ पाने वाला यह पहियों वाला अनोखा रोबोट है, जो डांस के साथ साथ बैकफ्लिप भी कर सकता है. इसकी कीमत 15.81 लाख रुपय…और पढ़ें

रोबोटिक डॉग की हर तरह की फुर्ती चौंकाने वाली है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- चीन का लिंक्स रोबोट डॉग डांस और बैकफ्लिप कर सकता है
- यह रोबोट कठिन भूभाग पर भी आसानी से चल सकता है
- इसकी कीमत 15.81 लाख रुपये है और बैटरी 3 घंटे चलती है
पिछले कुछ सालों से दुनिया की सेनाएं खास तरह के डॉगी रोबोट बना रहे हैं. सेनाएं इनसे कई तरह के काम ले सकती हैं. खुद भारतीय सेना ने भी MULE नाम का एक रोबोटिक कुत्ता शामिल किया है जो सेना के लिए कठिन हालात और भूभागों में बहुत ही मददगार हो सकता है. चीन और अमेरिका पहले ही इस तरह के रोबोट वाले कुत्ते बना चुके हैं. लेकिन इन दिनों चर्चा चीन के नए रोबोटिक कुत्ते की है जिसके पैरों में चक्के लगे हैं, वह डांस कर सकता है और वह तैर भी सकता है.
फुर्तीले डांस का वीडियो
लिंक्स रोबोट डॉग हर तरह की जमीन पर आवाजाही कर सकता है और मुश्किल भूभाग में उसके डांस के वीडियो बहुत चर्चा में हैं. दावा किया जा रहा है कि इसे धरती के हर मुश्किल भूभाग में रहने लायक बनाया गया है. इस अनोखे कुत्ते तो चीनी कंपनी डीप रोबिटिक्स ने बनाया है. कंपनी का कहना है कि इसे खोजबीन करने, रेस्क्यू ऑपेरेशन और वैज्ञानिक पड़ताल करने में मदद करने के लिए बनाया गया है.
क्या क्या कर सकता है ये?
इसकी सबसे अनोखी बात इसके चक्के हैं जो इसके चार पैरों के अंत में लगे हैं और हर मुश्किल भूभाग में दौड़ता सा दिखता है.यहां यह ऊबड़खाबड़ जमीन पर लुड़कता है, यह दीवारों पर चढ़ सकता है. सीढियां चढ़ और उतर सकता है, बर्फ पर दौड़ सकता है और यहां तक कि यह तैर भी सकता है. यह 8.7 इंच की सीढ़ियां आसानी से चढ़ सका है और 45 डिग्री के ढाल से निपट सकता है.
एक रोचक वीडियो
यूट्यूब पर डीप रोबोटिक्स ने अपने लिक्स रोबोटिक डॉग कि क्लिप शेयर की है. इसके कैप्शन मे लिखा है, “एक्सट्रीम ऑफ-रोड | डीपरोबोटिक्स लिंक्स ऑल-टेरेन रोबोट.” वीडियों में रोबोट पहियों वाले चार पैरों के साथ ऊपर नीचे कलाबाजिया करता हुआ पार करता है, उसने उसे काफी रोचक बना दिया है.
डांस और कलाबाजियां
खास बात ये है कि पैरों में चक्के लगे होने के बाद भी यह बाधा आने पर यह उस पर चढ़ जाता है, दो पैरौं पर खड़ा होकर चल सकता है, बैकफ्लिप कर सकता है और तेजी से मोड़ भी ले सकता है. वहीं दुनिया के इस तरह के अन्य रोबोट कुत्ते की तरह दौड़ सकते हैं जो लिंक्स जितने आकर्षित नहीं लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Viral video: होटल के कमरे में जैसे ही घुसा शख्स, अंदर का नजारा देख होश हुए फाख्ता!
15 लाख 81 हजार रुपये की कीमत वाला यह रोबोटिक कुत्ता आईपी54 प्रोटेक्शन के साथ आता है जिसका मतलब है कि यह चरम मौसम के साथ -20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 55 डिग्री सेल्सियस तक के तपामान को भी झेल सकता है. लेकिन इसकी एक खामी भी है इसकी बैटरी केवल 3 घंटे की है. लेकिन उसे फौरन ही बदला भी जा सकता है. वीडियो को 10 लाख बार देखा जा चुका है.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 09, 2025, 14:56 IST
Viral video फुर्तीला हैरान करता है पहियों वाला रोबोटक डॉग