Amazing People: AI को आकार दे रहा है तेजी से सफल होता ये युवा अरबपति

Last Updated:

एलेक्जेंडर वांग दुनिया के सबसे युवा सेल्फ मेड अरबपति हैं. उन्होंने 25 साल की उम्र में स्केल एआई कंपनी शुरू की. 2025 तक उनकी सम्पत्ति दो गुनी हो गई है. आज वे एआई की दुनिया को आकार देने में में अहम भूमिका निभा रह…और पढ़ें

Amazing People: AI को आकार दे रहा है ये युवा अरबपति, बीच में छोड़ दी थी पढ़ाई

एलेक्जेंडर वांग का अमेरिका में बहुत ज्यादा प्रभाव है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दुनिया में अमीरों की सूची में शायद आप एलन मस्क का नाम सबसे पहले लेना पसंद करें. पर उनके अलावा दुनिया में बहुत से अरबरति हैं जिन्होंने कई अनोखे अंदाज में सम्पत्ति अर्जित की  और नाम कमाया है. पर एक शख्स ऐसा है जो दुनिया का सबसे युवा सेल्फ मेड अरबपति है. है. हम बात कर रहे हैं एलेक्जेंडर वांग (Alexandr Wang) की. वांग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) क्रांति में एक ताकतवर खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं जो अब खुद एआई को ही . उनकी सबसे अनोखी बात ये है कि वे अपनी सम्पत्ति बढ़ाने के मामले में रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ‘

कौन हैं वांग?
अमेरिका के न्यू मैक्सिकों में  जन्में वांग के मापा पिता चीन से आए थे. दोनों ने वहां अमेरिकी एयर फोर्स और सेना की परियोजनाओं में भौतिकविद के तौर पर काम किया था. साइंस में टेलेंट उन्हें विरासत में मिला था. बचपन से ही वे मैथ्स में तेज थे और कोडिंग प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे.  लेकिन उन्होंने एमआईटी में केवल एक साल की पढ़ाई बीच में छोड़ दी. और 2016 में स्केल एआई नाम की कंपनी शुरू की.

तेजी से बने अरबपति लेकिन
आज वांग दुनिया के सबसे युवा सेल्फ मेड अरब पति के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने केवल 25 साल की उम्र में ही इतनी बड़ी सम्पत्ति खड़ी कर दुनिया को चौंका दिया था. फोर्ब्स ने उन्होंने मई 2022 में ही दुनिया का सबसे युवा सेल्फ मेड अरबपति के खिताब से नवाजा था. लेकिन वांग के लिए यह केवल एक पड़ाव भर था. अमीर परिवार में पैदा होने के वाबजूद वांग ने अपनी सम्पत्ति खुद खड़ी की है.

Leave a Comment