मछली पकड़ने गया मछुआरा, उसके हाथ लगी ऐसी चीज, दौड़ा-दौड़ा पहुंचा घर, तुरंत एक करोड़ की लग गई कीमत

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

छपरा में एक मछुआरा पोखर पर रोज की तरह मछली पकड़ने गया. मछली पकड़ने के दौरान उसके हाथ ऐसा जीव लगा कि वह दौड़ा-दौड़ा घर आया. इस जीव को देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है और एक करोड़ कीमत भी लग चुकी है.

X

कछुए

कछुए को देखने वालों की उमड़ रही है भीड़

हाइलाइट्स

  • छपरा में मिला अनोखा कछुआ, कीमत एक करोड़ से अधिक.
  • कछुए की पीठ पर A,B,C,D लिखी हुई है.
  • मालिक राजू कुमार कछुआ बेचने को तैयार नहीं.

छपरा. छपरा में एक अजूबा कछुआ मिला है. जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक लग चुकी है. लेकिन मालिक बेचने के लिए तैयार नहीं हो रहा है. मछली पकड़ने के दौरान मछुआरे के द्वारा एक कछुआ पकड़ा गया, इस कछुए को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

यह कछुआ बनियापुर प्रखंड के श्रीपुर गांव के एक व्यक्ति के द्वारा पकड़ा गया है. जिस कछुए की पीठ पर A,B,C,D के पूरे लेटर लिखे हुए हैं जो और कछुओं से अलग है. जिसको स्थानीय लोग भगवान विष्णु की अवतार मान रहे हैं. कछुआ मलिक के अनुसार कछुआ खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. जिसकी कीमत एक करोड़ लगाई जा चुकी है. लेकिन राजू कुमार बचने के लिए तैयार नहीं हैं.

भगवान को खरीदा और बेचा नहीं जाता है
लोकल 18 से राजू कुमार ने बताया कि पोखर में मछली पकड़ रहे थे. इसी दौरान इस कछुआ को मैंने पकड़ा है. उन्होंने बताया कि और कछुओं से यह अलग है. इसकी पीठ पर ए,बी,सी,डी लिखी हुई है. इस तरह का मैंने कभी कछुआ नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि यह विष्णु का अवतार है, और कछुआ के रूप में मेरे घर में पधारे हैं. मैं उन्हें साक्षात भगवान मानता हूं. उन्होंने बताया कि कछुए को खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं, और एक करोड़ तक कीमत लगाई जा चुकी है लेकिन मैं भगवान को कभी बेचना नहीं चाहता. राजू ने कहा कि पैसे से भगवान को खरीदा और बेचा नहीं जा सकता है. बिहार के कोने-कोने से लोग इस कछुए को देखने के लिए आ रहे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश से भी लोग आ रहे हैं.

homebihar

मछली पकड़ने गया मछुआरा, उसके हाथ लगा ऐसा जीव, तुरंत एक करोड़ लग गई कीमत

Leave a Comment