Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
MP News : छतरपुर जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. दरअसल, एक किसान परिवार मंगलवार के दिन एसपी ऑफिस में भैंस के बच्चे के साथ आवेदन देने के लिए पहुंच गया. किसान परिवार का कहना है कि उसकी भैंस और पड़िया को च…और पढ़ें

भैंस के साथ उसका बच्चा
हाइलाइट्स
- किसान परिवार ने एसपी ऑफिस में भैंस चोरी की शिकायत की।
- सीसीटीवी में चोर कैद, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
- किसान ने एसपी से भैंस ढूंढने की मांग की।
छतरपुर. जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. दरअसल, एक किसान परिवार मंगलवार के दिन एसपी ऑफिस में भैंस के बच्चे के साथ आवेदन देने के लिए पहुंच गया. किसान परिवार का कहना है कि 9 जनवरी की रात को घर से कुछ दूरी पर टपरा (बाड़ा) में बंधी भैंस और पड़िया को चोर ले गए थे. पिछले 1 महीने से थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज है लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए मजबूरन हमें छतरपुर एसपी ऑफिस आना पड़ा.
राजनगर तहसील के कर्री गांव के रहने वाले किसान धनीराम पटेल ने लोकल 18 को बताया कि 9 जनवरी की रात को घर से कुछ दूरी पर हमारा टपरा है जहां भैंस और उसकी 2 साल की पड़िया बंधी हुई थी. अकेले भैंस को ले जाते तो पड़िया आवाज करती, इसलिए भैंस के साथ उसकी 2 साल की पड़िया भी ले गए. वहीं ठंड की वज़ह से भैंस का दूसरा बच्चा घर के भीतर था. क्योंकि भैंस ने 2 दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया था. इसलिए ठंड से बचाने के लिए उसे घर के भीतर बांध रखा था.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
किसान धनीराम बताते हैं कि हमनें 9 जनवरी को थाने में चोरों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. गांव के सरपंच मुन्ना अहिरवार के यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, वहां सभी ने चोरों को पहचान लिया था. लेकिन 1 महीने बाद भी थाने में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए आज हमें एसपी ऑफिस मजबूरन आना पड़ा.
भैंस के बच्चे को मोल दूध लेकर पिला रहे
किसान धनीराम बताते हैं कि बच्चे की मां को तो चोर ले गए हैं. जब भैंस चोरी हुई थी तो बच्चा 2 ही दिन का था. जब से लेकर अब तक बच्चे को हर दिन 2-3 लीटर मोल दूध लेकर पिला रहे हैं.
एसपी साहब से कर दी ये मांग
धनीराम बताते हैं कि हम किसान लोग हैं, कब तक ऐसे रुपए खर्च करके दूध पिला सकते हैं. हमारी एसपी अगम जैन साहब से यही मांग है कि चोरों को पकड़ा जाए और हमारी भैंस ढूंढकर दी जाए.
Chhatarpur,Chhatarpur,Madhya Pradesh
February 12, 2025, 09:36 IST
MP News: साहब, मेरी मां को खोज दीजिए, भैंस के बच्चे ने एसपी से लगाई गुहार…