Agency:News18 Bihar
Last Updated:
बिहार के पूर्णिया में शादी का एक अनोखा मामला देखने को मिला है, जहां एक शख्स ने पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी कर ली. उसके बाद जो हुआ, उसे सुन आपके होश उड़ जाएंगे.

दो शादियों का अनोखा मामला
हाइलाइट्स
- पति ने बिना तलाक दूसरी शादी की.
- पहली पत्नी को 4 दिन, दूसरी को 3 दिन मिलेगा पति का प्यार.
- पत्नी को पुलिस परिवार परामर्श केंद्र से न्याय मिला.
पूर्णिया:- कहते हैं कि कभी-कभी लोगों को एक दूजे से दिल लगाना बहुत महंगा भी पड़ता है. लेकिन कभी-कभी प्यार की महंगी कीमत चुकाने के लिए लोग हर वक्त तैयार रहते हैं. चाहे ऐसे में पति हो या आशिक, कीमत चुकाने को दोनों तैयार रहते हैं. ऐसा ही बहुत रोचक मामला पूर्णिया में बीते दिन देखने को मिला, चलिए पूरी कहानी आपको बताते हैं. आज तक आपने जमीन-जायदाद, धन-दौलत और अन्य चीजों का बंटवारा होते देखा होगा. लेकिन पूर्णिया में एक पति का बंटवारा प्यार करने वाले आशिकों का हाल दर्शाता है. पूर्णिया में बीते दिन एक पति को पहली पत्नी व बच्चों के रहते हुए दूसरे प्रेमिका से शादी करने के बाद अपने आप को खुद दोनों पत्नियों के बीच बंटवारा कर पारिवारिक सुलह करना पड़ा.
प्यार करना पड़ा महंगा, तो खुद को बांट दिया
दरअसल बीते दिन पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में एक पति का दो पत्नियों के साथ बंटवारा करने की जानकारी लेने जब लोकल 18 ने परिवार परामर्श केंद्र के संबंधित अधिकारी पूर्णिया के अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक से बातचीत की, तो उन्होंने खास जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीते दिन पूर्णिया के रुपौली
थाना क्षेत्र का एक मामला पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आया, जिसमें पहली पत्नी द्वारा यह बताया गया कि उसकी शादी 7 साल पहले हुई थी और पहली पत्नी को दो बड़े लड़के भी हैं.
वहीं पति ने पहली पत्नी को बिना तालाक दिए अपने प्रेमिका से पुनः दूसरी शादी कर ली, जिसके कुछ दिन बाद ही अपनी पहली पत्नी के साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना शुरू कर दिया. फिर उनकी पहली पत्नी ने अपने हक की लड़ाई को लेकर पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में अर्जी दी और यहां उन्हें न्याय मिला.
ये भी पढ़ें:- Job News: अब नहीं मिलेगा इससे अच्छा मौका, फटाफट कर दीजिए अप्लाई! 12वीं पास युवाओं के लिए ऑफिसर की बंपर भर्ती
पहली को 4 दिन, दूसरी को 3 दिन मिलेगा पति का प्यार
परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने Local 18 को बताया कि अपने दोनों पत्नियों के बेहतर परवरिश का जिम्मा लड़के ने उठाया. पति ने अपनी गलती को स्वीकार किया और अपने आपको दोनों पत्नियों और बच्चों के लिए बीच अदालत में खुद का बंटवारा कर दिया. सदस्यों के सामने बच्चे के परवरिश के लिए पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा किया और अपना निर्णय लेते हुए पहली पत्नी को सप्ताह के 4 दिन और दूसरी पत्नी को 3 दिन बराबर समय देने का वादा किया. केंद्र के सदस्यों के समक्ष बंध पत्र लिखकर हंसी-हंसी एक दूसरे के साथ चले गए.
February 13, 2025, 20:46 IST
पहली पत्नी को 4 दिन और दूसरी को 3 दिन, प्यार के रोटेशन सिस्टम में फंसा पति