Amazing: महिला जिसे जीवन की हर बात है याद, साइंटिस्ट बता रहे इसे मेडिकल कंडीशन

Last Updated:

लोगों को यकीन नहीं आता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की रेबेका शारॉक दुनिया के उन चुनिंदा लोगों मे है जिन्हें जीवन का हर क्षण याद है. ऐसे लोग दुनिया की आबादी का 0.00001 हिस्सा बनाते हैं. लेकिन वैज्ञानिक इसे एक तरह के …और पढ़ें

Amazing: महिला जिसे जीवन की हर बात है याद, साइंटिस्ट बता रहे इसे मेडिकल कंडीशन

वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसे लोगों में यह एक न्यूरोलॉजिकल विकार होता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • रेबेका शारॉक को जन्म से पहले की बातें याद हैं
  • रेबेका को हाइपरथाइमेस्टिक सिंड्रोम है
  • दुनिया में ऐसे केवल 60 लोग हैं

आपको अपनी अब तक की जिंदगी का क्या-क्या याद है? क्या आपको सब कुछ याद है? नहीं ना,  पर क्या आपको लगता है कि ऐसा हो सकता है. आप शायद कहें कि ऐसा व्यक्ति तो सुपर पॉवर वाला ही हो सकता है. लेकिन आप गलत है. ऐसा सामान्य इंसान के साथ भी हो सकता है, बल्कि हो चुका है. दुनिया में एक महिला ऐसी भी है जिसे अपने जीवन का घटा हर पल, हर बात याद है.  पर ऐसा कैसे है. क्या यह कोई रोग है या फिर विलक्ष दैवीय शक्ति वैज्ञानिक कहते हैं कि यह बिलकुल संभव है. उन्होंने तो यह भी बताया है कि ऐसा क्यों है.

सोच भी पाते लोग कि ऐसा हो सकता है
यहां बात हो रही है ऑस्ट्रेलिया की एक महिला की जिसके वह नामुमकिन होता है जो कि आम इंसान शायद कल्पना भी संभव नहीं देख पाता है. महिला का दावा है कि उसे अपनी जीवन का एक एक क्षण याद है यहां तक कि उसे अपने जन्म के पहले तक की भी कई बातें याद हैं. अजीब बात ये है कि खुद डॉक्टरों तक ने कहा है कि यह सही है.

एक खास तरह का विकार
जी हां ऑस्ट्रेलिया की रेबेका शारॉक हाइपरथाइमीसिया नाम का विकार है. वैज्ञानिक इसे हाइपरथाइमेस्टिक सिंड्रोम हाइली सुपीरियर ऑटोबायोग्राफिकल मेमोरी कहते हैं. इसे चिकित्सा की दुनिया में एक तरह का न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर कहा जाता है. इसकी वजह से लोग अपने जीवन की घटनाओं को भूल नहीं पाते हैं और उन्हें जिंदगी के हर गहरी और सूक्ष्म बात तक याद रहती है.

Woman who remembers everything, Hyperthymesia, हाइपरथाइमीसिया, Superior Autobiographical Memory, Memory Disorder, Rebecca Sharrock, , weird news, bizarre news, shocking news, world, अजब गजब, अजीबोगरीब खबर, जरा हटके,

जीवन के हर लम्हा याद रहना दुनिया में केवल 60 लोगों में है. (तस्वीर: Instagram)

दुनिया में ऐसे कितने लोग?
रोचक बात ये है कि रेबेका दुनिया में ऐसे अकेली शख्स नहीं हैं. वे दुनिया के उन 60 लोगों में हैं जिन्हें इस तरह का विकार है. ये लोग दुनिया की आबादी के 0.00001 हिस्से के हैं. ऐसे लोगों को अपने जीवन के पैदाइश के पहले की भी बातें याद रहती हैं.  लेकिन दिलचस्प बात ये है कि उनके अपना यह राज 21 साल की उम्र तक पता ही नहीं था.

यह भी पढ़ें: परिवार ने होटल में किया 7000 का नाश्ता, अजनबी ने चुकाया बिल, छोड़ गया पर्ची, पढ़ कर आए आंसू!

लोगों को हैरानी होती है, लेकिन रेबेका भूलने के सुख का आनंद लेना चाहती हैं. उनके लिए नींद ना आना उनके लिए एक समस्या और उन्होंने चिंता और तनाव के लिए थेरेपी की जरूरत होती है. लेकिन अपनी कंडीशन का फायदा उठा कर उन्होंने कुछ भाषाएं तक सीख ली हैं.

homeajab-gajab

Amazing: महिला जिसे जीवन की हर बात है याद, साइंटिस्ट बता रहे इसे मेडिकल कंडीशन

Leave a Comment