Odor-free toilet innovation: डॉ. प्रमोद स्टीफन का दुर्गंध रहित और पानी बचाने वाला शौचालय मॉडल

Last Updated:

डॉ. प्रमोद स्टीफन ने दुर्गंध रहित, पानी बचत और संक्रमण-मुक्त शौचालय का इनोवेटिव मॉडल बनाया है. इसमें दो छेद, UV लाइट और विशेष साइफन डिजाइन का उपयोग किया गया है. वेस्ट को ग्रीन गैस प्लांट से जोड़कर रसोई गैस भी त…और पढ़ें

X

Odor-Free

Odor-Free Toilet

हाइलाइट्स

  • डॉ. प्रमोद स्टीफन ने दुर्गंध रहित शौचालय का मॉडल बनाया.
  • वेस्ट से ग्रीन गैस प्लांट बनाकर रसोई गैस तैयार की जा सकती है.
  • शौचालय में UV लाइट और विशेष साइफन डिजाइन का उपयोग किया गया है.

पूर्वी चंपारण. शौचालय एक समस्या जिसका उचित उपाय कम ही देखने को मिलता है. दुर्गंध और पानी के इस्तेमाल से लोग परेशान ही रहते हैं. लेकिन पूर्वी चंपारण के इनोवेटर डॉ. प्रमोद स्टीफन ने शौचालय को लेकर ऐसा मॉडल तैयार किया है. जिससे शौचालय/मूत्रालय दुर्गंध रहित हो जाएगा और पानी भी बचाया जा सकता है. साथ ही इसके वेस्ट के सहारे ग्रीन गैस प्लांट बनाकर, गैस का इस्तेमाल चूल्हा चलाने में भी किया जा सकता है. डॉ प्रमोद ने इस मॉडल को सफलतापूर्वक जमीन पर उतार भी दिया है और खुद इसका उपयोग भी कर रहें है.

लोकल 18 से बातचीत में डॉ. प्रमोद ने बताया दुर्गंध रहित, पानी बचत करने वाला, संक्रमण-मुक्त और पर्यावरण-अनुकूल शौचालय और मूत्रालय मैंने बनाया है. मैंने महंगा से महंगा टॉयलेट इस्तेमाल किया लेकिन उससे दुर्गंध आती ही है और पब्लिक टॉयलेट का तो हाल ही बुरा होता है, उसमें जाने का मन नहीं करता है. इसलिए मैंने यह दुर्गंध रहित टॉयलेट बनाया.

कैसे करेगा का काम
डॉ. प्रमोद ने बताया आम टॉयलेट में सिर्फ एक छेद होता है फ्लैश के लिए, तो उस जगह पर मैंने दो छेद बनाए हैं. एक ऊपर होगा और एक उससे हल्का सा नीचे. ऊपर वाला हवा खींचने के लिए और नीचे वाला फ़्लैश के लिए उपयोग होगा. पब्लिक टॉयलेट में जाने से विभिन्न तरह की बीमारियां हो जाती हैं. उससे बचाव के लिए इन्फेक्शन फ्री बनाने हेतु मैंने एक अल्ट्रावायलेट लाइट लगाई है. इससे यह होगा कि कोई टॉयलेट जाएगा उसके बाद वह जगह डिसइनफेक्ट हो जाएगी. साइफन का डिजाइन बदल देने से पानी पहले से आधा मात्रा में उपयोग होगा, इससे बड़े मात्रा में पानी भी बच जाएगा.

वेस्ट का भी होगा उपयोग
लोकल 18 से डॉ प्रमोद ने बताया कि अपने द्वारा बनाए गए ग्रीन गार्बेज गैस प्लांट में इन सब को मैंने अटैच किया है, जिससे यह होगा कि उस गैस का इस्तेमाल घरेलू उपयोग में भी किया जा सकता है. मेरा यह एक्सपेरिमेंट शत प्रतिशत सफल है. मैं इसका खुद इस्तेमाल भी कर रहा हूं.

homebihar

डॉक्टर ने तैयार किया अनोखा कमोड, शौचालय में नहीं आएगी बदबू, वेस्ट से बनेगी गैस

Leave a Comment