Last Updated:
सोशल मीडिया पर आजकल बैंक की कुछ स्लिप्स और चेक वायरल हो रहे हैं, जिनमें डिटेल्स ऐसी भरी होती हैं कि आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे. एक ऐसी ही डिपोज़िट स्लिप (Viral Bank Slip) एक बार फिर चर्चा में है.

बैंक मैनेजर पीट रहा है माथा.
हाइलाइट्स
- SBI की स्लिप्स में राशि की जगह लिखा कुछ और ही.
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं बैंक स्लिप्स.
- लोग इन स्लिप्स को देखकर ले रहे हैं खूब मज़े.
बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें बैंक के कामकाज करने में ज़रा दिक्कत होती है. उन्हें समझ ही नहीं आता कि किस स्लिप (How to fill deposit slip) में क्या लिखना है और इसे कैसे जमा करना है. खासतौर पर गांवों और कस्बों में रहने वाली महिलाएं इस काम में इतनी माहिर नहीं होती हैं. ऐसी महिलाओं की लिखी हुई स्लिप को पढ़कर बैंक के मैनेजर भी अपना सिर पीट लेते होंगे.
सोशल मीडिया पर आजकल बैंक की कुछ स्लिप्स और चेक वायरल हो रहे हैं, जिनमें डिटेल्स ऐसी भरी होती हैं कि आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे. एक ऐसी ही डिपोज़िट स्लिप (Viral Bank Slip) एक बार फिर चर्चा में है. इन स्लिप्स को देखने के बाद लग रहा है कि बैंक को अलग से इस बात की ट्रेनिंग देनी चाहिए कि स्लिप भरनी कैसे है.
‘तुला’ राशि की लड़कियों से SBI परेशान!
वायरल हो रही स्लिप्स इंस्टाग्राम पर smartprem19 नाम के अकाउंट से शेयर की गई हैं. हो सकता है कि इन्हें मनोरंजन के उद्देश्य से तैयार किया गया हो, इसलिए News18 हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन स्लिप्स में आप देख सकते हैं कि सारी जानकारी के साथ जो एक गलती की जा रही है, वो ये है कि महिलाएं राशि में अमाउंट की जगह पर अपनी ज्योतिषीय राशि भर रही हैं. पहले संगीता नाम की महिला की स्लिप वायरल हुई, जिसने अपनी राशि तुला लिखी.