Video: तेज रफ्तार में मुड़ी बस, अचानक बन गई रोबोट, आखिर कैसे?

सोशल मीडिया पर एक तेज रफ्तार बस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि ड्राइवर मोड़ पर भी तेजी गाड़ी को मोड़ता है. लेकिन अगले ही पल आपको झटका लगेगा. ऐसा इसलिए कि वो बस अचानक रोबोट में बदल जाती है. पहली बार में लगता है कि ये कैसे हो गया. लेकिन असल में ये एडिटिंग और एआई का कमाल है. इसलिए ये बस मुड़ते ही दो पैरों पर रोबोट की तरह दौड़ने लगती है. फिर अगले पल वापस नॉर्मल हो जाती है.

Leave a Comment