Last Updated:
Ajab Gajab News: झारखंड के पलामू में एक बच्ची इन दिनों चर्चा का विषय बनी है. लोग उसके पास जाते हैं और बार-बार कमाल दिखाने को कहते हैं. वह आंखों पर मोटी पट्टी बांधती है और लोग जो पूछते हैं, वह बिना देखे बता देती…और पढ़ें

प्रगति शंकर की तस्वीर
हाइलाइट्स
- पलामू की प्रगति शंकर बंद आंखों से सब देख लेती है
- शहर में 9 साल की इस बच्ची की चर्चा, देखने पहुंचते लोग
- प्रगति को ‘प्राइड ऑफ पलामू’ पुरस्कार से नवाजा गया
पलामू: अब इसे टैलेंट कहेंगे या चमत्कार.. Video देखने के बाद आप लोग खुद तय करें. एक 9 साल की बच्ची बंद आंखों से वो बता देती है, जो कई बार लोग खुली आंखों से भी नहीं देख पाते. दरअसल, पलामू के नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड के रहने वाले हरिशंकर महतो की बेटी में ऐसा टैलेंट है, जो सबको हैरान कर रहा है. ये बच्ची अपनी आंखों पर पट्टी बांध किसी भी चीज को आसानी से देख लेती है.
केंद्रीय विद्यालय चैनपुर में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली प्रगति शंकर ने ये टैलेंट दिल्ली में सीखा है. प्रगति शंकर ने लोकल 18 को बताया कि वह बंद आंखों से किसी भी चीज को देख सकती है. पहचान सकती है. ये काम वह पिछले दो महीने से कर रही है. शुरुआत में ऐसा कारनामा देख घरवाले भी घबरा गए कि आखिर ये कैसे हो सकता है. मगर, अब धीरे-धीरे सभी लोग इस टैलेंट को दिखाने के लिए कहते हैं.
ऐसे हुई थी शुरुआत
प्रगति ने बताया, उनकी एक बहन शिवानी है, जो पहले से इस तरह के कारनामे करती थी. उससे प्रेरणा लेकर वह भी इस कोर्स को करने दिल्ली गईं. उन्होंने बताया कि ये कोई जादू या साइंस नहीं है, बल्कि योग के माध्यम से अंतर्ध्यान करके होता है. इसके लिए वो दिल्ली के एक योग कक्षा में दो महीने तक कोर्स की हैं. इसके बाद उन्हें ऐसा अनुभव हुआ कि अब वो बंद आंखों से किसी चीज को देख सकती हैं. तबसे वह इस प्रतिभा को निखारना शुरू की और अब किसी भी चीज को आसानी से कर सकती हैं.
भविष्य में IAS बनने का सपना
प्रगति ने बताया कि वह भविष्य में आईएएस बनना चाहती हैं. योग के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहती हैं. प्रगति के पिता हरिशंकर महतो ने कहा, ये प्रतिभा पलामू के लिए बेहद गौरवान्वित करने वाली है. क्योंकि, पलामू में ऐसा पहली बार देखने को मिला है. जिसे लेकर वो बेहद खुश हैं. भविष्य में प्रगति जो बनना चाहती है, उसके लिए वो पूरा सपोर्ट करेंगे. इस कार्य के लिए प्रगति को एक संस्था द्वारा ‘प्राइड ऑफ पलामू’ के पुरस्कार से नवाजा भी गया है.
Palamu,Jharkhand
March 05, 2025, 12:18 IST
Video देखिए, तय कीजिए, टैलेंट या चमत्कार? ये बच्ची बंद आंखों से देख लेती है सब