Last Updated:
एक छोटे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दो लड़कों से दोस्त को फोन करने के लिए मोबाइल मांगता है. लेकिन दोनों लड़कों को हैरानी तब होती है जब वह फोन पर किसी लड़की से आशिकाना अंदाज में बात करता है. यहां त…और पढ़ें

मासूम लगने वाले बच्चे की बातचीत ने चौंका कर रख दिया. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
- बच्चे ने फोन पर लड़की से आशिकाना अंदाज में बात की.
- वीडियो को एक करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले.
सोशल मीडिया में कई वीडियो आम लोगों तक को सदमा पहुंचा देते हैं. ऐसा कमेंट सेक्शन से साफ दिखाई देता है. ऐसे में अगर वीडियो फनी हो तो वायरल होने में कोई शक नहीं रह जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा दो बड़े लड़कों से दोस्त को फोन करने के लिए मोबाइल मांग लेता है. लेकिन जो वह बात करता है, उससे ना केवल वो दो लड़के , बल्कि कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स तक को जोर का झटका जोर से लग जाता है.
किसी को फोन लगाना है
वीडियो में एक छोटा सा मासूम बच्चा दो लड़कों के पास आकर साइकिल खड़ी करता है. और फिर जेब से एक पर्ची निकाल कर उन लड़कों से कहता है, “भइया, ये वाले नंबर पर फोन लगाना!” फोन लिया लड़का बच्चे से पूछता है, “किसका नंबर है बे?” लड़का जवाब में कहता है, “मेरे दोस्त का”
क्या हुई फोन पर बात?
इस पर लड़के का दोस्त कहता है कि लगा दो ना यार कुछ काम होगा. फिर लड़का उस बच्चे का दिया नंबर लगाता है और फोन बच्चे को दे देता है. बच्चा को फोन पर लड़की की आवाज सुनाई देती है, “हलो!” फिर बच्चा बोलता है, “बेबी मैं कल स्कूल नहीं आउंगा,तुम भी मत आना!” बच्चे की बात सुनकर दोनों लड़के सकते में आ जाते हैं, फिर बैकग्राउंड में गाना बजने लगता है ,”तेरी आशिकी भी ये क्या रंग लाई.“