Viral Video: बिना बिजली के चला दिया मोटर, जुगाड़ से यूं निकलने लगा पानी

लोग जुगाड़ से क्या कुछ नहीं कर लेते. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हैरानी होगी. इस वीडियो में एक शख्स बिना बिजली के मोटर चला दे रहा है. इतना ही नहीं, बकायदा मोटर से पानी भी बाहर आने लग रहा है. लड़के ने जुगाड़ से एक टायर बांधा है, जिसे उसने स्प्रिंग से जोड़ दिया है. टायर घुमाते ही स्प्रिंग उसकी स्पीड को बरकरार रखता है, जिसके बाद मोटर अपने आप पानी को जमीन से खींचकर बाहर फेंकने लगता है. हालांकि, न्यूज 18 हिंदी इस वीडियो के सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है. हो सकता है सिर्फ वायरल करने के उदेश्य से इसे बनाया गया हो.

Leave a Comment