Viral Video: मेट्रो में शख्स ने अनोखे अंदाज में लड़की से ली सीट, फिर जो हुआ, नहीं रुक पाई किसी की हंसी

Last Updated:

मेट्रो में एक लड़के ने कंबल में बच्चा होने का नाटक कर लड़की से सीट मांगी. लड़की ने लड़के की हालत समझकर सीट दे दी, लेकिन जब लड़के ने बैठते हुए कंबल झटका, लोगों की यह जानकर हंसी छूट गई कि कंबल में तो बच्चा था ही …और पढ़ें

मेट्रो में शख्स ने अनोखे अंदाज में लड़की से ली सीट, नहीं रुक पाई किसी की हंसी!

लड़के ने सहानुभूति जता कर लकड़ी से बैठने की जगह ले ली. (तस्वीर: Instagram)

हाइलाइट्स

  • लड़के ने कंबल में बच्चा होने का नाटक कर सीट मांगी.
  • लड़के के कंबल झटकते ही लोगों की हंसी छूट गई.
  • वीडियो को 1 करोड़ 63 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

सोशल मीडिया में फनी वीडियो भी कई बार बहुत अनूठे हो जाते हैं. आम लोगों के बीच ऐसे लोगों की ट्रिक और खुद के बनाए फनी मोमेंट इतने शानदार हो जाते हैं कि उसके आगे बड़े बड़े कॉमेडियन्स के एक्ट्स भी फीके पड़ जाते हैं. वहीं कुछ भले ही देखने में हलके फुलके लगें. लोगों की हंसी छूट ही जाती है. ऐसा ही कुछ मेट्रो में हुए जब एक लड़के ने आकर एक लड़की से सीट मांगी. उसकी हालत देख लड़की ने भी सीट दे दी. लेकिन उसके लड़के जो किया उससे आसपास के सभी लोग तो हंसे ही, लड़की की भी  हंसी नहीं रुक पाई.

कंबल में कुछ लपेटे हुए आया लड़का
वीडियों में एक युवक कंबल को गोदी में ऐसा लपेटे आया कि सभी को ये लगा कि उसके हाथ में एक छोटा से बच्चा है. इसके बाद उसने एक लड़की, जो की सीट पर पहले से बैठी थी, एक्स्क्यूज मी कहा. लड़की ने भी संवेदनशीलता दिखाई और उठ कर ‘पिता और बच्चे’ को जगह दे दी. लेकिन इसके बाद फनी मोंमेंट तो लड़के के बैठने के बाद आया.

लोगों की छूटी हंसी
लड़का जैसे ही बैठा, उसने सबसे पहले तो कंबल झटका, जिससे सभी को समझ में आया कि उसके पास कोई बच्चा नहीं हैं. यही देख लोगों की हंसी छूटने लगी. इसके बाद वह बड़ी ही मासूमियत के बैठ गया. इस पर आसपास के सभी लोग हंसते दिखाई. लेकिन वीडियो यहीं खत्म नहीं हुआ था.

Leave a Comment