Viral Video: शक्ति कपूर ने सालों पहले कर ही दी थी भविष्यवाणी, सोने का भाव होगा एक लाख रुपये तोला!

Last Updated:

शेयर मार्केट में गिरावट के बीच सोने का भाव बढ़ने की संभावना है. लोग अनुमान लगाने लगे है कि जल्दी ही सोना एक लाख रुपये तोला के भाव को पार कर जाएगा. ऐसे में शक्ति कपूर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें व…और पढ़ें

Viral Video: शक्ति कपूर ने सालों पहले कर ही दी थी सोने के भाव की भविष्यवाणी!

शक्तिकपूर की एक फिल्म का वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • शेयर मार्केट गिरावट के बीच सोने का भाव बढ़ने की संभावना.
  • शक्ति कपूर का पुराना वीडियो वायरल, सोने के भाव की भविष्यवाणी.
  • सोने का भाव 88 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पार कर चुका है.

इन दिनों शेयर मार्केट में कई दिनों से गिरावट चल रही है. एक्सपर्ट्स की राय है कि पिछले एक साल में बाजार सबसे निचले स्तर हों, लेकिन अभी गिरावट का दौर जारी रह सकता है. ऐसे में वे यह भी कह रहे हैं कि आने वाले समय में  सोने का भाव बढ़ सकता है. पिछले कई सालों से इसका भाव बढ़ रहा है. लेकिन हाल ही में तेजी कुछ ज्यादा है. लेकिन इन्हीं खबरों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हुई है जिसमें अपने जमाने के मशहूर विलेन और कॉमेडियन एक्टर शक्ति कपूर ने बताया है कि भविष्य में सोने के भाव क्या हो जाएगा. वीडियो क्लिप को लोगों ने खूब पसंद किया है.

क्या कहा वीडियो में शक्तिकपूर ने
इस छोटे सी वीडियो क्लिप में शक्ति कपूर चिल्लाते हुए बता रहे हैं कि भविष्य में, “सोने का भाव हो जाएगा, 5 हजार रुपया तोला, 10 हजार रुपया तोला, 50 हजार रुपया तोला, एक लाख रुपया तोला.” यह क्लिप एक पुरानी फिल्म गुरू का है जिसमें शक्तिकपूर विलेन बने हैं. उस दौर की बात करें, तो 1989 में जब यह फिल्म आई थी, तब सोना करीब 3 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से कुछ अधिक हुआ करता था.

आजकल के भाव
आज की तारीख में सोने का भाव 88 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पार कर चुका है. और जिस तरह से शेयर बाजार गिर रहा है, हैरानी नहीं होनी चाहिए कि लोग शेयर छोड़ सोने में निवेश करने लगें. और इसी संभावनाओं को देखते हुए एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि सोना कुछ ही दिनों में एक लाख रुपये तोला भी हो सकता है. गौर करने वाली बात है कि 10 ग्राम और एक तोला में बहुत अधिक अंदर नहीं है. एक तोला 11.6638 ग्राम होता है.

Leave a Comment