Weird: शख्स के फार्महाउस में आजाद घूमते हैं कई जानवर, एक बबून तो उसके बाल तक बनाती है, बहन मानता है उसे!

Last Updated:

रुबेन लैम्ब्रेचट्स, नामीबिया के किसान और टूर ऑपरेटर, ने अपने फार्म को वन्य अभ्यारण्य बना दिया है जहां जानवर आजाद घूमते हैं। उनकी बबून सिंडी को वे बहन मानते हैं। सोशल मीडिया पर वे बहुत लोकप्रिय हैं।

Weird: शख्स के फार्महाउस में आजाद घूमते हैं कई जानवर, एक बबून को बहन मानता है!

रुबेन लैम्ब्रेचट्स पर एक दो नहीं बल्कि बहुत सारे जानवर हैं और सब एक दूसरे से घुल मिलकर रहते हैं. (तस्वीर: Instagram Ruben Lambrechts)

आपने कई लोगों के बारे में सुना होगा जो किसी एक जानवर को अपने साथ ऐसे रखते हैं, जैसे वह उनके ही घरका सदस्य हो. कुछ लोग ऐसे जानवर को अपने बच्चे की तरह पालते हैं. नामीबिया में एक शख्स के माता पिता ने ऐसी ही बबून के पाला, जिसे वह आज सालों बाद अपनी बहन की तरह मानता है. लेकिन कहानी इतनी नहीं. इस शख्स के फॉर्महाउस में कई जानवर हैं जो पिंजरे में  कैद नहीं है, बल्कि आजाद घूमते हैं.

बहन की तरह है बबून
26 साल के नामीबियाई रुबेन लैम्ब्रेचट्स पेशे से एक किसान और टूर ऑपरेटर हैं. उनके माता पिता ने बबून सिंडी की जान बचाई थी. आज सिंडी 30 साल की है और लैम्ब्रैचट्स के लिए बहन की तरह है. यहां तक कि वह उनके बाल भी बना देती है.  सोशल मीडिया पर दोनों का रिश्ता देख लोग हैरान रह जाते हैं.

वन्य अभ्यारण है घर
रुबेन का परिवार आई ड्रीम नामीबिया नाम की ट्रेवल सेवा चलाता है. लेकिन वे विंडहोएक के बाहर एक फॉर्म भी मैनेज करते हैं और उसके लिए ज्यादा मशहूर हैं. उनका फार्म उनका घर है जो एक वन्य अभ्यारण्य हो गया है.  यहां मीरकैट्, मंगूस, वारथोग्स जैसे कई जानवर हैं  और वे लैम्ब्रेचट्स के प्रेम से बंध उनके साथ ही एक साथ रहते हैं.

Leave a Comment